लंबित मांग पूरी नही होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जुलाई से हड़ताल पर ,संभाग स्तरीय सम्मेलन बिलासपुर में की घोषणा-

लंबित मांग पूरी नही होने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ जुलाई से हड़ताल पर ,संभाग स्तरीय सम्मेलन बिलासपुर में की घोषणा-
बिलासपुर – जिले में छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की बिलासपुर संभाग की संभागीय मिटिंग का आयोजन किया गया। इस संबंध में बिलासपुर संभाग के संभागीय अध्यक्ष विकास कुमार यादव व प्रांताध्यक्ष आलोक मिश्रा जी ने संयुक्त बयान जारी करते हुए बताया की मिटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है की 4 जुलाई 2023 से छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सदस्य राज्य में अनिश्चित कालीन आंदोलन करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए संभाग अध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बताया की समय-समय पर राज्य के स्वास्थ्य कर्मचारीयों की मांगों को लेकर शासन को अवगत कराया गया है तथा समय-समय पर आंदोलन व पत्राचार कर ध्यान आकृष्ट कराया गया परंतु शासन में इस संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वर्षों से केंद्रीय वेतनमान प्रदाय नहीं किया जा रहा है। कोविड काल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयों ने पुरी निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर कोविड महामारी को नियंत्रण करने में सफलता पाई इस दौरान कई कर्मचारी साथियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। परंतु सरकार द्वारा घोषणा के बाद भी किसी प्रकार की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का वितरण नहीं किया गया। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रमुख मांगों में समस्त कर्मचारीयों को केंद्रीय वेतनमान, कर्मचारीयों को पुलिस विभाग की तरह 13 माह का वेतन, टेक्नीकल कर्मचारीयों के लिए एक वर्षीय पैरामेडिकल कोर्स के स्थान पर तीन वर्षीय स्नातक फोर्स प्रारंभ किया जावे सभी एकल पदों वाले कैडरों के लिए प्रमोशन चैनल बनाया जाये तथा अन्य मांगे है। संभागीय मिटिंग में प्राताध्यक्ष आलोक मिश्रा, उपप्रांताध्यक्ष अश्वनी गुर्देकर, विशांत नायर, श्रीमती सरिता सिंह, महामंत्री सैय्यद असलम, प्रांतीय सचिव सुनैना सिंह, सतीश पसेरिया, जी मोहन राव, अन्नु राव, दुर्ग संभाग अध्यक्ष अजय नायक, रेडियोग्राफर प्रकोष्ठ संतोष देवागन, फार्मासिस्ट प्रकोष्ठ रमाशंकर साहू सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ सोहन कुंमकार एनएचएम प्रकोष्ठ प्रांतीय संयोजक अनिल गढ़वाल, चतुर्थ संवर्ग श्रीमती रोशनी इंग्ले, सुभाष रावटे वाहन चालक प्रकोष्ठ, ईश्वर साहू बलौदाबाजार भाटापारा जिला अध्यक्ष कुबेर साहू जिला सचिव राजेन्द्र घिरें, संभागीय पदाधिकारीयों में दीपक मेहरा, ज्योति भार्गव, आकाश पटेल, विजय कर्ष, दिनेश मिश्रा, अजय राठौर, राजीव यादव, सूरज प्रताप कुरें शशिकिरण तिवारी, सुगति लोढा, लय प्रकाश देवांगन, राजकिशोर राठौर, सिताराम ओट्टी, जिला अध्यक्ष बिलासपुर अमरूराम साहू, जांजगीर चाम्पा मदनलाल साहू, रायगढ़ उमेद पटेल, कोरबा एमएस चौहान, मुंगेली लच्छी टंडन, सक्ती संतोष सिदार, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही राजेन्द्र पुरी, सारंगढ़ बिलाईगढ़ अरूण बजारे तथा अन्य पदाधिकारी व साथियों में जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत रजक दिलीप कुशवाहा, जय सिंह, अकबर अली, नवनीत पटेल, रामनारायण निर्मलकर, विनायक चंद्रवंशी, देवेंद्र बंजारा, राजेश आडिल, यशपाल भगत, उर्मिला कुर्रे, दिप्ती धुरंधर, राजाराम कश्यप, मुकेश साहू टिकेश्वर पुलस्त रविशंकर श्रीवास, अशोक कुमार टांडे, लीलाधर नायक, संजय सिंह, अजेश कुमार, एस के शर्मा, प्रेम ध्रुव, अनिल कश्यप, नवनीत सोनवानी, कौशल कंबर, मुकेश श्रीवास, भरत निर्मलकर, दिलीप कंवर, नागेंद्र पैकरा व समस्त कर्मचारी साथी उपस्थित रहें।