छत्तीसगढ़

मंडल के विभिन्न फाटकों पर सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का दिया जा रहा है परामर्श | बंद फाटक पार ना करें ऐसा करना जानलेवा हो सकता है

मंडल के विभिन्न फाटकों पर सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का दिया जा रहा है परामर्श | बंद फाटक पार ना करें ऐसा करना जानलेवा हो सकता है |

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर :- अंतर्राष्ट्रीय समपार (फाटक) जागरुकता दिवस के अवसर पर सड़क उपयोगकर्ताओं में सुरक्षित समपार फाटक पार करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों एवं नियमों के प्रति जागरूकता लाने मंडल संरक्षा विभाग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर व्दारा दिनांक 10 जून 2023 से 16 जून 2023 तक 07 दिनों का विशेष संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है |
इस अभियान के तहत मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में योजनाबद्ध तरीके से प्रत्येक दिन संरक्षा सलाहकारों, नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों, स्काउट-गाइड, तथा विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षकों तथा रेलवे सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा मंडल के विभिन्न समपार फाटकों में राहगीरों को संरक्षा नियमों से संबन्धित पाम्पलेट देकर संरक्षा नियमों का पालन करते हुये सुरक्षित ढंग से फाटक पार करने का परामर्श दिया जा रहा है | साथ ही मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों के यात्री उद्घोषणा प्रणाली द्वारा सुरक्षित फाटक पार करने के नियमों की जानकारी देकर जागरूकता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है |
इसी संदर्भ में अन्तर्राष्ट्रीय समपार फाटक जागरुकता सप्ताह के अवसर पर बिलासपुर नागरिक सुरक्षा दल एवं रेलवे स्काउट एंड गाइड के वॉलिंटियर्स ने जयरामनगर रेलवे स्टेशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित फाटक पार करने के बारे में समझाएं दी गई साथ ही जयराम नगर स्टेशन के दोनों तरफ परसदा गेट पाराघाट के लेवल क्रॉसिंग गेट पर नुक्कड़ नाटक एवं पर्ची के माध्यम से पैदल जाने वाले नागरिक, मोटर साइकिल चालक ट्रक एवं डंपर चालकों को फाटक पार करने में बरती जाने वाली सावधानियों के साथ अपने जान-माल की रक्षा एवं रेलवे की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई | साथ ही समपार फाटक पार करते समय गाडी को धीमा चलाने, फाटक बंद हो तो खुलने का इंतजार करने तथा फाटक पार करते समय मोबाइल का प्रयोग नहीं करने का परामर्श भी दिया गया |

Related Articles

Back to top button