देश दुनिया
डरा रहा बिपरजॉय, मुंबई से केरल तक समंदर में उठीं तूफानी लहरें, पीएम मोदी ने बुलाई बैठक
Cyclone Biparjoy: चक्रवातीय तूफान बिपरजॉय ने भारत के पश्चिमी तट पर अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मुंबई से लेकर केरल तक तट पर तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्र के बीच से ऊंची लहरें उठकर किनारे से टकरा रही हैं. तूफान की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार (12 जून) को एक बजे बैठक बुलाई है, जिसमें वे तैयारियों की समीक्षा करेंगे. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है.
बिपरजॉय रविवार को गंभीर चक्रवातीय तूफान में बदल गया था. यह तेजी से भारत के तट की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, इसके 15 जून तक पहुंचने का अनुमान लगाया गया था लेकिन अभी से ही इसका असर दिखने लगा है. मुंबई में तेज हवाओं के चलते फ्लाइट के संचालन में बाधा आई है.