खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

गांधी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचने भाजपाईयों ने निकाली पदयात्रा

सांसद विजय बघेल की अगुवानी में  वैशाली नगर से निकाली गई यह यात्रा

कश्मीर से धारा 370 हटाना बापू जी के विचारों के अनुरूप : विजय बघेल

भिलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धातों व विचारों का जन-जन तक प्रचार करने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की पदयात्रा रैली यहां वैशाली नगर क्षेत्र से शुरू हो गई । सांसद विजय बघेल की अगुवाई में चल रही इस पदयात्रा रैली में हजारो की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हो रहे है । सभा में बोलते हुए सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की केन्द सरकार महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलते हुए काम कर रही है। कश्मीर से धारा 370 को हटाना महात्मा गांधी जी के ही विचारों के अनुरूप है। इस अवसर पर बोलते हुए सांसद श्री बघेल ने कहा कि महात्मा गांधी ने सत्य अंहिसा और शांति का संदेश दिया है। उन्होंने हमेशा देश की एकता, एकजुटता व अखण्डता की वकालत की और इसके लिए हमेशा संघर्ष किया। कश्मीर से धारा 370 को हटाकर देश की अखण्डता को मजबूत बनाने का काम किया गया है ।

पदयात्रा रैली में विधायक वैशाली नगर विद्यारतन भसीन, प्रभूनाथ मिश्रा, रामाश्रय दुबे, शंकरलाल देवांगन, कांतिलाल बोथरा, ललित चंद्राकर, अनिल मिश्रा, संजय खन्ना, प्रमोद सिंग, मंजू दूबे, प्रवीन पाण्डेय, तेज बहादूर सिंग, राजू श्रीवास्तव, त्रिलोचन सिंग, राजू चैबे, अजय भसीन, राजकुमार तिवारी, कन्हैया सोनी, मुन्ना आर्य, भोजराज, छोटेलाल चौधरी, महेश वर्मा, उषा सोनकर, पुष्पा दवई, रामकुमार धनकर, प्रकाश यादव, जतीन वर्मा, बी एन पाण्डेय, सोहन साहू, पोशन वर्मा, मनोज वर्मा इंन्दु कौर, विजय सिंग, निषा चैरसिया, भोला साहू, रेखा पटेल सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता थे। रैली में रघुपति राघव राजा राम, सब को सन्मति दे भगवान, जैसे ष्लोक गाते हुए सभी चल रहे है। शीतला मंदिर से शुरू होकर पदयात्रा रैली पावर हाउस के विभिन्न इलाकों में पहुंची।

Related Articles

Back to top button