कांग्रेस के संभागीय सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जुटी भीड़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी सैलजा ने की पदाधिकारियों से वन-टू-वन चर्चा
दुर्ग : छत्तीसगढ़ में साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने बिगुल फूंक दिया है । दुर्ग में गुरुवार को कार्यकर्ताओं का संभाग स्तरीय सम्मेलन का आयोजित किया गया। जिसमे दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कवर्धा एवं तमाम जिलों से पंच-सरपंच, जिला पंचायत सदस्य, अध्यक्ष, पार्षद, एल्डरमैन, ब्लाक अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष के अलावा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे, जहा संभाग की सभी 20 सीटों पर जीत के लिए सभी विधायक, मंत्री, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को लक्ष्य दिया गया । इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और छत्तीसगढ़ शासन के तमाम मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सभी से वन- टू-वन चर्चा की।
स्थानीय होटल में हुए इस सम्मेलन में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में फिर सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने का प्रयास किया । सम्मेलन में एआईसीसी के महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल, स्पीकर चरणदास महंत, मंत्री रुद्रगुरु, ताम्रध्वज साहू, अमरजीत भगत, चंदन यादव, गिरीश देवांगन, प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितीज साहू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेन्द्र साहू, युवा विधायक देवेन्द्र यादव, विधायक अरुण वोरा, पूर्व मंत्री धनेश पाटिला, महापौर धीरज बाकलीवाल, नीरज पाल, शशि सिन्हा,छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अलताफ अहमद, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी पहचान कार्यकर्ताओं के दम पर है। हमें संगठन को मजबूत करना है । सम्मेलन में कांग्रेस सरकार की नीतियों, योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की बात पर जोर दिया गया । 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया । इसे देखते हुए अब दुर्ग संभाग की कुल 20 सीटो में से 18 कांग्रेस पार्टी को मिली है । पार्टी नेताओं ने कहा कि, बाकी की जो दो सीटें भाजपा के पास हैं, उन पर भी इस बार जीत का लक्ष्य तय किया गया है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में मुख्यमंत्री के ओएसडी मनीष बंछोर, पार्षद संदीप निरंकारी, आदित्य सिंग,सुमीत पवार, गनी खान, राजेश शर्मा, भोला महोबिया, सभापति राजेश यादव, पूर्व सभापति राजकुमार नारायणी, ऋषभ जैन, ब्लाक अध्यक्ष अजय मिश्रा,पार्षद मनीष बघेल, प्रकाश गीते, प्रवक्ता नासीर खोखर, अनीस रजा,शिवाकांंत तिवारी, दीप सारस्वत के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।