छत्तीसगढ़

आगामी विधान सभा चुनाव वर्ष 2023-24 के मद्देनजर रखते हुए आईजी सरगुजा रेंज द्वारा आयोजित की गई रेंज स्तरीय बैठक

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव वर्ष 2023-24 के मद्देनजर रखते हुए सरगुजा ,बलरामपुर,सूरजपुर , जशपुर,कोरिया , मनेंद्रगढ़ पुलिस अधीक्षको की कार्यालय सभा कक्ष में दिनाँक 06.06.2023 को बैठक लेकर आगामी चुनावो की तैयारियो की समीक्षा की।

समीक्षा बैठक के दौरान जिलेवार मतदान केंद्रों की जानकारी,बलों की उपलब्धता /मांग/तैनाती ,लंबित वारण्ट की तामीली ,शस्त्र लाइसेंसी,हिस्ट्री शीटर ,विगत चुनाव दौरान दर्ज मामले,सुरक्षा कर्मियों के रुकने के स्थान ,ई वी एम तथा स्ट्रांग रूम सुरक्षा ,बाउंड ओवर /जिलाबदर की कार्यवाही,नक्सल क्षेत्र में चुनाव दौरान मतदान दल और सुरक्षा बल की सुरक्षा,बॉर्डर मीटिंग के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा किया गया। आईजी सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा पुलिस मुख्यालय और निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र और निष्पक्ष एवम शांतिपूर्ण चुनाव कराने जारी निर्देश में सभी बिंदुओं पर कार्यवाही करने तथा तैयारी पूर्ण करने निर्देशित किया गया ।बैठक में जिला सरगुजा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा , जिला सूरज पुर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण इलेसेला ,जिला बलरामपुर पुलिस अधीक्षक श्री लाल उमेद सिंह , जिला जशपुर प्रभारी पुलिस अधीक्षक बी.पी.राजभानु,जिला कोरिया पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल,जिला एम सी बी पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ तिवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button