कचना मे गुलाबी पत्थर के नवनिर्मित मंदिर मे 21जून को विराजेंगे 20 वे तीर्थंकर भगवान मुनि सुव्रत नाथ
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230604-WA0013-780x470.jpg)
कचना मे गुलाबी पत्थर के नवनिर्मित मंदिर मे 21जून को विराजेंगे 20 वे तीर्थंकर भगवान मुनि सुव्रत नाथ
श्री मुनिसुव्रत नाथ दिगम्बर जैन मंदिर अमलतास कैंसल कचना मे आज दिनाँक 18 जून 2023से 21जून 2023तक होने वाली मूल नायक भगवान मुनि सुव्रत नाथ जी की वेदी प्रतिष्ठा के लिए प्रमुख पात्रों का चयन बोलियो के माध्यम से 4 जून 2023 को किया गया जिसमे सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य विनोद कुमार विक्रम कुमार जैन श्री नगर राजिम वाले को प्राप्त हुआ अन्य पात्रों मे कुबेर इंद्र कुलदीप सिंघई रायपुर महायज्ञ नायक शरद जैन शिशिर जैन टैगोर नगर रायपुर बाहुबली कमल चंद विपिन कुमार अशोका रत्न रायपुर भरत विनय जैन सीए टैगोर नगर ईशान इंद्र आशीष सुरेश मोदी रायपुर महेंद्र इंद्र प्रकाश जैन खमारडीह सनत इंद्र प्रवीण सीमा जैन हैदराबाद को प्राप्त हुआ आज पात्र चयन के पूर्व मंदिर जी मे सर्वप्रथम मुलनायक भगवान की अभिषेक शांति धारा पूजन आरती की गयी तदुपरान्त आज चौसठ रिद्धि विधान का आयोजन भी किया गया था जिसमे बड़ी संख्या मे समाज सें धर्म प्रेमी बंधु महिलाये बच्चे युवा सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आज मंदिर के प्रांगण पर विश्व पर्यावरण दिवस अवसर पर श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रायपुर द्वारा मंदिर जी के बगीचे में , सभी चयनित पात्र व सोशल ग्रुप के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया जिसमे 51 वृक्षों को रोपण किया गया जिसने बादाम , चंदन के फूल, अमरूद, आम, बेल, अशोक आदि शामिल थे, , वृक्षारोपण का कार्यक्रम की शुभारंभ अंकित भैया जी के ने सभी चयनित पात्र व सोशल ग्रुप के उपस्थित पदाधिकारी व सदस्यों को मंत्रोचारण करके वृक्ष दिये तत्पश्चात् सभी ने वृक्ष का रोपण किया
श्री 1008 मुनि सुब्रत नाथ मंदिर के अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं अजित जैन ने बताया की श्री 1008 मुनि सुब्रत नाथ भगवान का मंदिर अमलतास कैंसल कचना मे नवनिर्मित मंदिर जो की राजस्थान स्थित बंशी पहाड़ सें लाये गए गुलाबी पत्थरो से निर्मित हो रहा है जिसकी आयु हजारों वर्षों की होती है इस मंदिर का निर्माण कार्य अचार्य भगवन श्री विद्या सागर जी महाराज के आशीर्वाद से फरवरी 2019 को प्रारंभ हुआ था भूमि पूजन का प्रारंभ श्री जय कुमार जी शास्त्री के पावन सानिध्य मे सम्पन्न हुआ था इसके पश्चात बेदी शिलान्यास का कार्यक्रम श्री 108 अचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य श्री सुयश सागर जी एवं सदभाव सागर जी के पावन सानिध्य में प्रतिष्ठा चार्य श्री अजित शास्त्री के मार्ग दर्शन पर सम्पन्न हुआ इसके उपरांत शिखर शिलान्यास का कार्यक्रम भी अजीत शास्त्री जी के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ जिसकी भूतल सें ऊंचाई 41फीट है मुलनायक एवम अन्य भगवानों का पंच कल्याणक आचार्य भगवन के सानिध्य में अमरकंटक मे 25/3/23 से 1/4/23 तक सम्पन्न हुआ फिर भगवानों को पूर्ण सम्मान के साथ मूल नायक को अमलतास कैसल के मंदिर में विराजमान कर 2/4/23 को भगवान का महा मस्तकाभिषेक किया गया मुलनायक भगवान मुनि सुव्रत नाथ जी की प्रतिमा काले पत्थर सें निर्मित की गयी है जिसका वजन 700 किलोग्राम है जिसका जिसकी बेदी प्रतिष्ठा 21 जून को होंगी
सूचनादाता
प्रदीप जैन अध्यक्ष
अजित जैन संरक्षक
मोबाइल 99815 12323