आप पार्टी के सभी नवनियुक्त साथियों का क्या गया सम्मान – खिरोद पटेल
*आप पार्टी के सभी नवनियुक्त साथियों का क्या गया सम्मान – खिरोद पटेल*
*बसना -* आज बसना विधान सभा के ब्लॉक सांकरा के रेस्ट हॉउस मे आम आदमी पार्टी के जिला सचिव खिरोद पटेल के नेतृत्व मे मीटिंग संपन्न हुआ, जिसमे आम आदमी पार्टी के हमारे लोकसभा अध्यक्ष, लोकसभा सचिव, जिला सचिव और बसना विधान सभा के पांचो ब्लॉक अध्यक्षों के द्वारा सभी नवनियुक्त साँथीयों को फूल माला के साथ सम्मान क्या गया, और साथ ही साथ नियुक्ति पत्र भी दिया गया,
और हर सेक्टर प्रभारीयों को पांच – पांच गांव, और वार्ड प्रभारीयों को उसके 1 वार्ड की जिम्मेदारी दिया गया, और आम आदमी पार्टी के विचार धारा को लोगों तक कैसे पहुँचाया जाए, इस बारे में भी विशेष चर्चा क्या गया,
जिला सचिव खिरोद पटेल ने कहा कि आज छतीसगढ़ के वासियों को जिसको जो सुविधा चाहिए वो सुविधा उनको नही मिल पा रही है,
1 बात पानी कि की जाए तो हर जगह पानी का टंकी पाईप लाईन तैयार हो तो गया है, लेकिन पानी अभी तक घर तक नही पहुँचा क्यो ?
2 छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है, लेकीन आज वही किसान को दर – दर भटकना पड़ रहा है, कई किसान ऐसे है जो किसानी करके मुश्किल से अपना घर चला रहे है, और ऐसे में उनके खेत का ट्रांसफार्मर उड़ गया तो बिजली ऑफिस वाले उनको बोलते है कि इतना पैसा पटाव तभी ट्रांसफार्मर मिलेगा ये वो करके उन्हें घुमाते घुमाते उनके सालो का महेनत किये फसल ही मर जाता है, और अगर सब ठीक है तो बिजली कटौती में परेशान, मतलब कुछ न कुछ वजह से हमारे किसान भाई जो है वो लोग बहुत परेशानी में है क्यो ?
3 आवास की बात की जाए, तो अभी तक कई लोगों को बस पहली क़िस्त मिला है, बाकी के लिए इनको भी चक्कर काटना पड़ रहा है, और कई ऐसे लोग है जिसको आवास की सबसे ज्यादा जरूरत है और उसे आवास नही मिल रहा है क्यो?
4 स्कूल की बात की जाए तो आज सभी नेता और टिचर के बेटे प्राईवेट और किसान के बेटे सरकारी स्कूल में पड़ रहे है आखिर किसान के बेटे ही सरकारी स्कूलों में क्यों,?
5 अगर आप गांव – गांव चक्कर लगावगे तो कई ऐसे लोग मिलेंगे जिनके पति नही है, कई ऐसे लोग है जो काफी हत तक बुजुर्ग हो गए है कोई भी काम करने लायक नही है, इन लोगों को विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, के लिए जनपद का चक्कर काटना पड़ रहा है, और सारा डोकोमेंड जमा करने के बाद भी पेंशन नही मिल रहा है क्यो ?
ये सब बातें लोगों तक कैसे पहुँचे, और लोगों को कैसे उनके मूलभूत सुविधाएं मिले, इन सभी के बारे में चर्चा क्या गया, जिसमे मुख्य रूप से हमारे लोकसभा के अध्यक्ष संतोष चन्द्राकर, लोकसभा सचिव संजय यादव, जिला सचिव खिरोद पटेल, बसना ब्लाक अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा, जगदीशपुर ब्लाक अध्यक्ष जय प्रकाश मिरी, पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष मूनुदाऊ सागर, पिरदा ब्लाक अध्यक्ष भुनेश्वर साहू, सांकरा ब्लाक अध्यक्ष टीकम राणा, सोशल मिडिया प्रभारी योगेश राणा, आंनद भोई, प्रितेश ग्वाल, संजय साव, सेक्टर प्रभारी तिलक पटेल, धनेश्वर साहू, टिकेलाल पटेल, नुर्पत पटेल, साहेबलाल डड़सेना, महेश कर्ष, पीटर नाग, रम्भा लौहा, साखराम चौहान, हेमसागर प्रधान, गुरुचरण विशाल, राजकुमार नंद, विजय साव, पिथौरा वार्ड प्रभारी नवीन पटेल, गजेंद्र सिन्हा, मुकेश निर्मालकर, मनोज निषाद, मनोज यादव, शेखर निषाद, महेश प्रजापति, विकाश डड़सेना, और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे,