अपराधखास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पहले किडनैपिंग उसके बाद हत्या कर एक्टिवा में बांध शव को तालाब में डुबोया

भिलाई। बीती रात भिलाई 3 थाना ने एक गुमशुदगी और फिरौती की जांच करते हत्यारे की निशानदेही पर रात भर की मसक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया, मामले की जांच करते हुए पुलिस पहले आरोपी तक पहुची, और जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो जो सच निकलर सामने आई वो सच दिल दहला देने वाला था, पूछताछ में हत्यारों ने बताया कि उसने 31 मई को शाम 7:30 बजे मृतक ओमप्रकाश को फोन कर उम्दा रोड के एक किराये के मकान में बुलाया, बुलाने पर ओमप्रकाश अपनी स्कूटी से 8 बजे वहा पहुच गया, जहा आरोपी आशीष तिवारी और उसके अन्य साथी भी वहा उपस्थित थे, वहा उन्होंने पिने खाने की व्यवस्था कर रखी थी, ओमप्रकाश ने उन लोगो के साथ बैठकर शराब पी, और खाने के समय ओमप्रकश और उसके साथियों में लेनदेन को लेकर विवाद बढ़ गया, विवाद बढ़ने पर आशीष तिवारी और उसके साथियों ने करीब 10 बजे ओमप्रकाश की गला दबाकर हत्या कर दी, हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने उसे बोर में भरकर उसी की स्कूटी में डालकर 11:30 बजे भिलाई 3 स्थित मुरुम खदान पहुचे जहा उन लोगो ने मृतक के शव को स्कूटी से बांधकर पानी में फेंक दिया और वापस चले गए,  शव को पानी में फेंकने से पहले ओमप्रकश का मोबाइल आरोपियों ने निकाल लिया था, दुसरे दिन 1 जून को सुबह आरोपियों ने मृतक की पत्नी को फोन कर पैसे की मांग की, ओमप्रकाश के मोबाइल से फ़ोन आने की सूचना ओम प्रकाश की पत्नी ने पुलिस को दी l सूचना मिलते ही घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा ने ACCU व थाना के सभी अधिकारीयों को ओमप्रकाश एवं आरोपियों की पता तलाश हेतु तत्काल निर्देश दिया |

पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा ने बताया कि प्रकरण में आशीष तिवारी उम्र 34 वर्ष निवासी हाल मुक़ाम जामुल मूल निवासी देवतलाब रीवा मप्र को हिरासत में ले लिया गया है l हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है l अन्य आरोपियों की भी पतासाजी की जा रही है l

Related Articles

Back to top button