छत्तीसगढ़

श्री 1008 मुनिसुव्रत नाथ भगवान दिगम्बर जैन मंदिर की वेदी प्रतिष्ठा पात्र चयन 4 जून को

 

श्री 1008 मुनिसुव्रत नाथ भगवान दिगम्बर जैन मंदिर की वेदी प्रतिष्ठा पात्र चयन 4 जून को

आचार्य भगवन 108 श्री विद्यासागर जी महामुनिराज जी के मंगल आशीर्वाद से अमलतास कैसल, कचना,रायपुर मंदिर निर्माण के अंतिम चरणों की ओर अग्रसर है इस प्रयोजन से भव्य ‘वेदी प्रतिष्ठा’ महोत्सव हेतु पात्र चयन का कार्यक्रम दिनांक 04/06/2023, दिन रविवार सुबह 7:30 बजे से रखा गया है इसी क्रम मे श्री 1008 मुनिसुव्रत नाथ भगवान के महामस्तकाभिषेक, शांति धारा, पूजन एवम् विधान बाल ब्रह्मचारी श्री अंकित भैया जी (भिलाई) के मंगल सानिध्य में संपन्न होगा । 4 जून को विश्व पर्यावरण दिवस होने के कारण श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप रायपुर द्वारा मुनि सुव्रतनाथ दिगम्बर जैन मंदिर जी प्रांगण के बगीचे में सभी पदाधिकारी,सदस्यों एवं समाज जन द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया है जिसके अंतर्गत सभी सुबह विधान एवं पात्र चयन के पश्चात सदस्य 10.30 बजे बगीचे मे वृक्षारोपण करेंगे

सूचनादाता
सुरेश मोदी
मो. 9826389200
श्री 1008 मुनिसुव्रत नाथ दिगंबर जैन मंदिर,अमलतास कैसल, कचना एवं श्री दिगंबर जैन सोशल ग्रुप,रायपुर

Related Articles

Back to top button