बिल्हा विधानसभा क्षेत्र नगर निगम बिलासपुर जोन क्रमांक 02 के अलग अलग वार्डों मे 40 लाख रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक एवं महापौर रामशरण यादव के द्वारा किया गया
बिल्हा विधानसभा क्षेत्र नगर निगम बिलासपुर जोन क्रमांक 02 के अलग अलग वार्डों मे 40 लाख रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक एवं महापौर रामशरण यादव के द्वारा किया गया।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/बिल्हा
बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 07 के पंचशील नगर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु 13 लाख 36 हजार, वार्ड क्रमांक 07 सतनाम भवन के पास हॉल निर्माण 12 लाख, वार्ड क्रमांक 05 सीसी रोड निर्माण 10 लाख रुपये, वार्ड क्रमांक 08 मे सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपये की स्वीकृत किया गया जिसका भूमिपूजन किया गया जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव, सभापति नसीरुद्दीन, पार्षद अनीता श्याम कार्तिक, सीमा संजय सिंह, श्यामलाल बंजारे, लक्ष्मी नाथ साहू, मंडल अध्यक्ष बलराम देवांगन सहित वार्डवासियों सहित पार्टी के सभी कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे।