छत्तीसगढ़

सी शिवकुमार ने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र -II और यूएसएससी) का कार्यभार संभाला

सी शिवकुमार ने क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र -II और यूएसएससी) का कार्यभार संभाला।

भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर/NTPC सीपत-
सी शिवकुमार ने 01 जून, 2023 को एनटीपीसी नवा रायपुर के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र -II और यूएसएससी) के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले, सी शिवकुमार एनटीपीसी नवा रायपुर में यूएसएससी (यूनिफाइड शेयर्ड सर्विसेज सेंटर) के कार्यकारी निदेशक थे।

सी शिवकुमार ने श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय, तिरुपति से मैकेनिकल इंजीनियर पूरा करने के बाद 1985 में एनटीपीसी में कार्यकारी प्रशिक्षु के रूप में सेवा प्रारंभ किया । इनके पास यांत्रिक उन्निर्माण और रखरखाव, परियोजना निर्माण, सुरक्षा और एकीकृत साझा सेवाओं के क्षेत्रों में समृद्ध और विविध अनुभव है। उन्होंने लगभग 38 वर्षों के अपने कैरियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया और एनटीपीसी के विंध्याचल, कोरबा, मौदा, बीआरबीसीएल (नबीनगर), दादरी और सीसी-ईओसी नोएडा में काम किया। शिवकुमार ने एनटीपीसी के बीआरबीसीएल और दादरी स्टेशनों का भी नेतृत्व किया है।

सी शिवकुमार के समृद्ध और विविध अनुभव तथा इनके कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व में एनटीपीसी नवा रायपुर नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होगा।

Related Articles

Back to top button