छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आंध्र वासियों ने सीएम मिलकर की दुर्ग से पलासा तक सीधी रेल सेवा की मांग

कई वर्षों के संघर्ष के बाद भी नहीं मिली दुर्ग से पलासा के लिए सीधी रेल सेवा

भिलाई। दुर्ग से पलासा व्हाया विजयनगरम सीधी रेल सेवा की मांग को लेकर आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों ने सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा। विगत कई वर्षों से की जा रही मांग अब समिति ने सीएम भूपेश के सामने भी रखी। साथ ही स्थानीय विधायक देवेन्द्र यादव को भी मांगपत्र की कापी सौंपी गई है।

आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति के अध्यक्ष व पूर्व रेल्वे सलाहकार समिति सदस्य के उमाशंकर राव ने बताया कि विगत कई वर्षों से दुर्ग से पलासा, बरहमपुरम तक वाया विजयनगरम नई एक्सप्रेस रेल चलाया जाने की मांग की जा रही है। इसके लिए धरना, प्रदर्शन व भूख हड़ताल कर रेल प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों को ध्यानाकर्षण किया गया लेकिन अभी तक इसका समाधान नही हुआ है। इसे लेकर समाज के लोगों में अत्यधिक नाराजगी है। दुर्ग से पलासा, बरहमपुरम तक वाया विजयनगरम नई एक्सप्रेस रेल चलाने, भिलाई पॉवर हाउस रेलवे स्टेशन को स्टेशन का दर्जा देकर मॉडल स्टेशन बनाए जाने तथा सभी ट्रेनों का स्टापेज दिए जाने की मांग का ज्ञापन पत्र छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सौप कर जनहित में शीघ्र समाधान करने की मांग की गई। इस अवसर पर आन्ध्र उत्कल संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अप्पाराव, सलाहकार एस गुरुमूर्ति, केदारनाथ महानंद, एम के राव, पी नरसिंहलु , कोषाधिकारी ए करुणाकर, पी जोगाराव, एम वेंकटराव, जी राकेश कुमार, एम धर्माराव, दुर्योधनराव, सी एच जयपाल, जी माधवराव, ए जगन्नाथ, रतन तांडी, एम कृष्णा, एम ईश्वर राव, डी ऋषिकेश्वर राव, के ईश्वर राव, वी अप्पल स्वामी, एम गोपालराव, जी कृष्णाराव, डी एसय्या, एम कामराजू , एस आदिनारायण, जगदीशराव, टी बालय्या रेड्डी, एल चैतन्या, के प्रसादराव, किशोर तांडी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button