छत्तीसगढ़

पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज ने डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

रायपुर । रतनपुर मे रेप पीड़िता की मां पर काउंटर केस दर्ज कर उसे जेल भेजने का मामला शांत नहीं हो रहा है। रतनपुर में बंद के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है। रतनपुर पुलिस की ओर से पाक्सो एक्ट के एक एफआईआर ने बवाल मचा दिया है। इस कार्रवाई के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के साथ ही सामाजिक संगठन के लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, इधर कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर बुधवार को पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा से भेंट कर रतनपुर पीडित ब्राह्मण महिला को न्याय दिलाने की मांग की। साथ ही झूठा रिपोर्ट लिखने वाले व्यक्तियों, गवाहों और दोषियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। महानिदेशक महोदय ने इस सन्दर्भ में बिलासपुर आईज़ी से बात कर न्याय का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल में अध्यक्ष अरुण शुक्ला, सचिव सुरेश मिश्रा, उपाध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा, सहसचिव रज्जन अग्निहोत्री, विमल शुक्ला उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button