ग्राम पंचायत संडी(सिध्दि माता धाम) जिला बेमेतरा महिला कमांडो बहनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया
छत्तीसगढ़ बेमेतरा
ग्राम पंचायत संडी(सिध्दि माता धाम) जिला बेमेतरा महिला कमांडो बहनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्यातिथि भाजपा प्रदेश मंत्री पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल उपस्थित होकर महिला कमांडो बहनों के द्वारा निः स्वार्थ भाव से समाज सुधार हेतु किये जा रहे कार्य के लिए सराहना करते हुए उन्हें नियम व अनुशाषित होकर एक सूत्र में बंधकर संगठित होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
समाज को स्वच्छ व नशा मुक्त कार्य बनाने का कार्य जारी रखे।पद्मश्री शमशाद बेगम अध्यक्ष सहयोगी जन कल्याण समिति गुंडरदेही ने नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा माताओ व बहनों को शिक्षित करेंगे तो वे समाज व परिवार को शिक्षित करेगी।समय समय पर महिला कमांडो की बैठके व प्रशिक्षण कर इन अपराधों को रोकने शासन प्रशासन की जन कल्याणकारी योजना को जन जन तक पहुँचाने तथा रचनात्मक कार्य बालिका शिक्षा प्रोत्साहन हेतु ग्राम के दान दाताओ से दान लेकर उन्हें शिक्षा सामग्री का वितरण करने का कार्य सतत जारी रखने का कार्य व बढ़ती हुई सड़क दुर्घटना हमारे लिए एक ज्वलंत समस्या है उसके लिए वाहन चालक को रोककर उसे समझाइस भी दे रही है उन्हें जागरूक कर रही है हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाये नशा के हालात में गाड़ी न चलाये चार पहिया वाहन वाले सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलाये जिसे आप और आपका परिवार सुरक्षित रहे।इन सभी कार्यो के लिए पुलिस बल का सहयोग मिल रहा है।समिति के सचिव रफीक खान ने कहा महिला कमांडो अपने रात्रि में गश्त जारी रखे अपने लक्ष्य व उद्देश्य ब बनाकर कार्य करते रहे।देवांगन समाज के जिला सचिव दिनेश देवांगन ने अपने कविता के माध्यम से महिला कमांडो को निरंतर आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर ग्राम संडी सरपंच श्रीमती निर्मला साहू ने गांव की महिला कमांडो को लाठी व सिटी भेंट किया।जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू जनपद सदस्य दरबारी साहू,महिला कमांडो प्रेरक साहू,आरक्षक आर प्रवीण महिला कमांडो अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती साहू ने भी संबोंधित किया।
कार्यक्रम के अंत मे विभिन्न ग्रामो से आई 300 महिला कमांडो ने ग्राम में रैली निकालकर ग्रामीणों को नशामुक्त समाज बनाने स्वच्छ ग्राम बनाने को प्रेरित किया।रैली व प्रशिक्षण में गाँव के गणमान्य नागरिक उपसरपंच श्रीमती सीता साहू समस्त पंचगण विशेष रूप से उपस्थित होकर महिला कमांडो बहनों का हौसला अफजाई किया।कवर्धा जिले के महिला कमांडो व दारगाँव की महिला कमांडो ने गीत भजन प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन संदीप साहू ने किया।