कवर्धा

कुंडा में कॉलेज की मांग ने पकड़ा तुल सैकड़ों गांव के छात्र किसानों ने जोगी कॉग्रेस संग मिलकर किया आंदोलन

 कवर्धा छत्तीसगढ़

कुंडा में कॉलेज की मांग ने पकड़ा तुल सैकड़ों गांव के छात्र किसानों ने जोगी कॉग्रेस संग मिलकर किया आंदोलन

एक माह में संतुष्ट प्रद जवाब नहीं तो अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल -अश्वनी यदु

कुंडा -केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार हमेशा से शिक्षा पर जोर देने की बात करते आई है बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ जैसे नारों से कई कई सभाएं गूंज उठी मगर सच्चाई ये है की आज भी प्रदेश शिक्षा के आभाव में आगे बढ़ रही है बात किया जाय कवर्धा जिला के पंडरिया विधानसभा की तो पिछले उन्नीस वर्षों से सिर्फ तरक्की की बातें जुमला साबित हुईं है पंडरिया ने दोनों दल को बराबर मौका दिया लेकिन दोनों दल ने बराबर ठगने का काम किया ना सड़क ना स्कूल ना अस्पताल मांग करो तो विभाग कहता है स्टीमेट तैयार है प्रथम मुख्यमंत्री स्व.अजीत जोगी जी की बहु श्रीमती ऋचा जोगी जी ने कहा की शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं अगर जिंदगी में आगे बढ़ना है तो शिक्षा जरुरी है ये दुर्भाग्य है की आज तक कुंडा में कालेज नहीं है अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की आज तक सिर्फ सरकार कागजों में काम करता रहा है धरातल बिलकुल अलग है ना कालेज है ना स्कूल बिल्डिंग ना हॉस्पिटल ना सड़क फिर काहे का भरोसा आगे श्री यदु ने कहा की आज लगभग दो सौ गांव के किसान हजारों की संख्या में कालेज की मांग कर रहे हैं ये मांगे सिर्फ आश्वासन तक ना रहे ये विनती हम आज श्री मुख्यमंत्री जी से करेंगे कुंडा क्षेत्र में लगभग 200 से अधिक गांव है जहां के बच्चे 10-12 के बाद पढ़ाई छोड़ने मजबूर है एक तो छोटे किसान मजदूर छोटे व्यवसायी होने के कारण बड़े शहरों में बच्चों को पढ़ाने अक्षम है अजीत जोगी छात्र विंग के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी जी ने कहा की हमारी बेटी बिटियां आज शिक्षा के अभाव में जी रहे हैं और सरकार आत्मानंद स्कूल का नाम लेकर पीठ थपथपा रही है शिक्षा की हालात लगातार गिरती जा रही है विश्व शिक्षा की ओर अग्रसर है और हमारा प्रदेश पीछे जा रहा है जनता कांग्रेस छ ग जे कवर्धा जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा की कुंडा क्षेत्रवाशी लगभग 100 गांव के किसान मजदूर छात्र छात्राएं कॉलेज की मांग को लेकर कुंडा बस स्टैंड में धरना प्रर्दशन कर रहे हैं और घेराव करने की जरूरत क्यों पड़ रही है क्योंकि सरकार वादा खिलाफी कर रही है ये दुर्भाग्य है की आज युवाओं को कालेज के लिये भटकना पड़ रहा है कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष सुशील चंद्राकर ने कहा की कुंडा में कॉलेज इसी सत्र में खुलना चाहीये, कुंडा क्षेत्र के आस पास कोई कॉलेज नहीं होने के कारण आस पास के सामान्य परिवार मजदूर परिवार किसान परिवार अपने बच्चों को पढ़ाने में अक्षम हैं, हमारे क्षेत्र के छात्र छात्राएं 12वी के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं कई छात्राएं तो 10वी के बाद ही पढ़ाई छोड़ देते हैं उनके मां बाप का कहना रहता है की जब कॉलेज ही नहीं है तो 12वी भी पढ़कर क्या करोगे, कुंडा क्षेत्र जो काफी बड़ा क्षेत्र से संबंध रखता है आवागमन के सभी साधन के साथ केंद्र बिन्दु भी है मगर पता नहीं कुंडा को हर बार अनदेखा ही क्यों किया गया सभी दल आये कालेज की बात किये चुनाव जीते और दुबारा नज़र नहीं आये हमारी मांग है की कॉलेज इसी सत्र में खोला जाये ताकी इस वर्ष 12वी पास छात्र छात्राएं कॉलेज की शिक्षा ग्रहण कर सकें, ये जानकारी देना अति आवशक है वर्तमान में कॉलेज संचालित करने हेतु तत्काल भवन निर्माण करवाना भी आवश्यक नहीं है, कुंडा में जहां हाई स्कूल है वहां काफी बड़ा स्कूल परिसर है जहां बड़ी आसानी से कॉलेज संचालित की जा सकती है जनता कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन में इसी सत्र में कॉलेज प्रारंभ करवाने एवम शक्कर कारखाना कुंडा दामापुर कोलेगांव क्षेत्र में खोलने की भी मांग रखी अपने ज्ञापन में शुगर मिल को लेकर जोगी कांग्रेस का कहना है की किसान गन्ने को गुड़ फैक्ट्री में कम दाम में बेचने मजबूर हैं, कुंडा दामापुर कोलेगांव के मध्य एक शुगर मिल खोलना अति आवश्यक है ताकी गन्ना किसान को उचित दाम मिल सके एवम क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेl
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील केशरवानी रवि चंद्रवंशी सुशील चंद्राकार चेतन वर्मा मुकेश चंद्राकार रंजित वर्मा कामेश साहू नरोत्तम खांडे चैन चंद्राकार मन्तोष अंचल आकाश निषाद मिलऊ पुसाम विजय श्रीवास मंत राम जलेश्वर खुटे खुमान कुर्रे अंजोर दास कोशले राहुल चंद्रवंशी राजवीर भारती चंद्रकीरण डाहिर बीरन डाहिर प्रमोद रजक डाकोर चंद्रवंशी संतोष मल्लाह मोहित मल्लाह महादेव साहू नेम सिंह यादव गजेंद्र मरकाम राहुल चंद्रवंशी नंदलाल साहू सोन कुमार साहु अनिल यादव एवम् भारी संख्या में क्षेत्र वाशी उपास्थित रहे

Related Articles

Back to top button