संासद विजय बघेल ने की संयंत्र प्रबंधन के साथ अनेक मुद्दों पर सार्थक चर्चा

कार्मिकों और स्थानीय बेरोजगारों की समस्याओं का निकलेगा हल
भिलाई। भिलाई तथा इससे जुडे लोगों के लिए कल का दिन काफी महत्वपूर्ण माना जा सकता है । क्षेत्र के सांसद विजय बघेल की भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबधंन के साथ तमाम मुद्दों पर आज यहॉ सार्थक चर्चा हुई जिसके बाद माना जा रहा है कि संयंत्र कार्मिक व स्थानीय बेरोजगार जिन मुद्दों को लेकर लगातार संघर्श कर रहे है उस पर अब सकारात्मक हल निकल सकता है। मुख्यकार्यपालन अधिकारी सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में हुई इस बैठक में सांसद विजय बघेल ने संयंत्र में दुर्घटनाओं को रोकने , मृतकों को समुचित मुआवजा दिलाने, विस्तारीकरण के बावजूद संयंत्र के उत्पादन में अपेक्षा के अनुरूप वृद्धि नही होने, संयंत्र के अस्पताल में विषेशज्ञ चिकित्सकों की भर्ती तथा स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार प्राथमिकता पूर्वक देने का मुद्दा जोरषोर के साथ उठाया । संयंत्र प्रबंधन से विभिन्न मुद्दों पर जिस तरह से आश्वासन मिला है उससे इस बैठक को काफी सार्थक माना जा रहा है ।
संयंत्र प्रबंधन के साथ सांसद बघेल की इस बैठक का भिलाई के निवासियों के द्वारा बेसब्री के साथ इतंजार किया जा रहा था। सांसद श्री बघेल ने इस बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र में बढ़ती जा रही दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ठेका श्रमिकों का न्युंनतम 10 लाख तक का सामुहिक बीमा किया जाना चाहिए जिसके प्रीमियम का भुगतान संयंत्र प्रबधंन एवं ठेकेदार द्वारा मिलकर किया जाए।
उन्होने कहा कि सभी ठेकों श्रमिकों का न्युनतम मेडिक्लेम 5 लाख का किया जाए। भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में न्यूरो, हार्ट, नेफरोंलाजी, एवं अन्य कई विभागों में चिकित्सकों की भर्ती नही होने की ओर संयंत्र प्रबंधन का ध्यान आकर्शित करते हुए संासद विजय बघेल ने कहा कि इन चिकित्सकों की अस्पताल में शीघ्रतिशीघ्र व्यावस्था की जानी चाहिए एवं आई सी यू में बेड़ की संख्या बढ़ाया जाए एवं सेक्टर 1 चिकित्सालय में कैंसर के डॉक्टर नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाए तथा मैनुवल की जगह आटोमैटिक सिस्टम से चलने वाला सिकाई मशीन लगाई जाए। सांसद श्री बघेल ने भारत के गौरवशाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में संचालित आयुष्मान योजना का सेंटर जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय सेक्टर 9 को बनाने का स्वागत करते हुए कहा कि आम जनमानस की भावनाओं को देखते हुए सेक्टर 1 के चिकित्सालय में भी इसकी सुविधा मुहैया कराई जाए।
भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप की स्वच्छता एंव खूबसूरती की तारीफ करते हुए सांसद बघेल ने संयंत्र प्रबंधन से कहा कि यह स्वच्छता लगातार बरकरार रहे इसके लिए लगातार कदम उठाना जरूरी है। सांसद श्री बघेल ने सेल के अधिकारी वर्ग की सामुहिक पदोन्नति का स्वागत करते हुए संयंत्र प्रबंधन को कहा कि इसी के साथ सेल में कार्यरत डि़प्लोमाधारी एवं इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त कर्मियों के वर्षो से लंबित जूनियर इंजीनियर पदनाम की मांग को भी जल्द से जल्द पुरा किया जाए। उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के विकास में स्थानीय लोंगों की अहम भूमिका रही है। संयंत्र की नौकरी में स्थानीय लोगों की भर्ती हेतु रास्ता निकाला जाए एवं यहॉ आउटसोर्र्सिंग के माध्यम से जो भी कम्पनीयां कार्य करती है उसमें लगभग 50 प्रतिषत भर्ती स्थानीय रोजगार कार्यालय के माध्यम से करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। भिलाई इस्पात संयंत्र, द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कम्पनीयों को प्रदान किये जाने वाले कार्यो में भी स्थानीय इंजीनियर एवं तकनिकी ज्ञान प्राप्त युवकों को अवसर प्रदान करने को सांसद श्री बघेल ने कहा है। संयंत्र प्रबंधन के साथ इस बैठक में सांसद विजय बघेल ने संयंत्र में वर्षो से सेवाएं दे रहे कर्मियों का पदनाम नही बदलने जिसके चलते प्लांट अटेंडेंट/ टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत कर्मियों के उसी पद पर रह जाने का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कर्मियों का उत्साह बढ़ाने उनके पदनाम में परिवर्तन की प्रक्रिया कर कर्मियों के उत्साह में वृद्धि किया जाए एवं एस-10 में कार्यरत कर्मियों को भी जूनियर इंजीनियर का पदनाम दिया जाए तथा एस-11 में 5 साल होने के बाद कर्मियों का आगे की प्रक्रिया पुरी किया जाए। उन्होने महंगी शिक्षा से छुटकारा दिलाने के लिए संयंत्र द्वारा संचालित स्कूलों की गुणवत्ता को बढ़ाये एवं नये स्कूलों को प्रारंभ कर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार हेतु स्कूलों का उचित संचालन करने की व्यावस्था करने को कहा। सांसद श्री बघेल ने टाउनषिप में अप्रिय घटना से बचाव हेतु सी सी टी वी कैमरा लगाने, कर्मचारी यूनियन के प्रतिनिधियों के साथ महिने में एक दिन सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा तथा ठेका कार्य में स्थानीय ठेकेदारों को प्राथमिकता देने की बात भी की है। संयंत्र के एच.एस.एल. टी. श्रमिकों की सेवानिवृति आयु बढ़ाने का मुद्दा उठाते हुए सांसद श्री बघेल ने कहा कि सेवानिवृति आयु 58 वर्श से बढ़ाकर 60 वर्श किया जाना चाहिए ।
इस बैठक में संयंत्र के विस्तारीकरण के बावजूद उत्पादन में कमी के मुद्दे पर भी बातचीत हुई। रावघाट परियोजना के शुरू होने में देरी, क्षमता के अनुरूप रा-मटेरियल समय पर नही मिलने तथा वनो की कटाई के मुद्दे पर भी इस दौरान विस्तार से चर्चा हुई। संासद विजय बघेल ने नंदिनी माइन्स की खदान से ओवर बर्डन हटाकर खदान का समुचित उपयोग करने को भी कहा है ।
बैठक में संयंत्र प्रबंधन के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अनिरबन दास गुप्ता, अधिशासी निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन, एके सिंग, अधिशासी निदेशक माइन्स मानस विश्वास, अधिशासी निदेशक वित्त वी पी नायक, अधिशासी निदेशक ( एम एम ) एस के बसर, निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं एस के ईस्सर, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट भट्टा इत्यादि उपस्थित थे।