सीजीपीएससी के भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
*
*सीजीपीएससी के भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन*
*सीजीपीएससी के नतीजों पर कांग्रेस बीजेपी बंद करें राजनीति, दोनों सरकारों के समय हुई अनियमितताओं की हो जांच :- लोकसभा सचिव देवेन्द्र चंद्रवंशी*
*कवर्धा* ।आम आदमी पार्टी कबीरधाम के द्वारा लोकसभा सचिव देवेन्द्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में सीजीपीएससी के भर्ती में हुए गड़बड़ियों को लेकर शिकायत की जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। पत्र मे कहा गया है कि बीते दिनों छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा
परिणाम जारी हुआ है। जिसकी विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर सीजीपीएससी की कोचिंग कर रहे एक अभ्यार्थी की भी चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे कई गंभीर आरोप लगाए गये हैं। जिसमे लोक सेवा आयोग पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। ऐसे मे आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग करती है की मामले मे निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच करायी जाए। अन्यथा युवाओं का राज्य प्रशासनिक सेवाओं से विश्वास उठ जाएगा और राज्य की व्यवस्था चरमरा जायेगी। आम आदमी पार्टी को आशा है की प्रदेश सरकार मामले की गंभीरता को देखते हुए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 के नतीज़ों की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी, ताकि आयोग की विश्वसनीयता कायम रहे।
ज्ञापन सौंपते हुए आम आदमी पार्टी कबीरधाम के जिला सचिव प्रकाश चंद्रवंशी , युवा विंग जिलाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी, जिला कोषाध्यक्ष संजय चंद्रवंशी, जिला कार्यालय प्रभारी कृष्णा गिरी गोस्वामी , जिला महिला अध्यक्ष चमेली कुर्रे , जिला इवेंट जिलाअध्यक्ष देवीचंद चंद्रवंशी, रघुवीर सलूजा सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।