रतनपुर
शुलभ शौचालय में भ्रूण मिलने से फैली सनसनी, आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस*

रतनपुर – मानवता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है.शुलभ शौचालय 6 माह का मानव भ्रूण मिलने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी. भ्रूण को देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके माध्यम से पुलिस तक बात पहुंची. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.
घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 06 गिरजाबंध हनुमान मंदिर प्रवेश द्वार की है जहां पर शुलभ शौचालय में किसी अज्ञात के द्वारा नवजात भूर्ण को फेका गया था जिसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी,मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, पुलिस ने भ्रूण मिलने की घटना को अवैध संबंधों से जोड़कर देख रही है. उनका मानना है कि अवैध संबंधों के कारण होने वाली बदनामी को छिपाने के लिए भ्रूण को यहां फेंका गया है.पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है.आसपास लोगों से पूछताछ की जा रही है.