करपात्री ग्राउंड में लगाई जाएगी हाई मास्क लाइट, रात में भी खिलाड़ी कर सकेंगे प्रैक्टिस
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/10/Screenshot_2019-10-11-15-13-52-985_com.google.android.googlequicksearchbox.jpg)
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- 19वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता गुरुवार को शुरू हुई। इसमें पूरे राज्य के 12 जोन के एक हजार से अधिक खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कवर्धा विधायक व मंत्री मोहम्मद अकबर, प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया और पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर थी।
मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिले के सबसे बड़े करपात्री ग्राउंड में हाई मास्क लाइट लगवाने की बात है। दरअसल बीते कई वर्षों से इस ग्राउंड के खिलाड़ी रात में लाइट नहीं होने के कारण प्रैक्टिस नहीं कर पा रहे थेे। खिलाड़ियों की मांगों को पूरा करते हुए मंत्री अकबर ने कहा कि लाइट लग जाने से खिलाड़ी रात में भी प्रैक्टिस कर सकेंगे। प्रभारी मंत्री अनिला भेड़िया ने विभिन्न खेल संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, एसपी डॉ. लाल उमेंद सिंह, डीएफओ दिलराज प्रभाकर, जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार, डीईओ केएल महिलांगे, रामकृष्ण साहू, ऋषि शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, नपा अध्यक्ष देवकुमारी चन्द्रवंशी उपस्थित थे।
मार्च पास्ट से शुरुआत: 12 जोन के एक हजार से अधिक खिलाड़ी हो रहे शामिल
कवर्धा. कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री मोहम्मद अकबर।
इंटर स्कूल कराते प्रतियोगिता कल से, खिलाडि़यों को दी जा रही ट्रेनिंग
इधर जिला कराते संघ की ओर से कवर्धा में इंटर स्कूल कराते प्रतियोगिता 12 अक्टूबर सुबह 8 बजे से शहर के यूथ क्लब भवन में शुरू होगी। करपात्री स्कूल में 7 साल से जिले भर के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खिलाड़ियों की प्रतिभा को देखते हुए तथा अन्य बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार इंटर स्कूल कराते प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा। प्रतियोगिता में जिले भर के 150 कराते खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है। प्रतियोगिता का उद्घाटन सुबह 8 बजे एसपी डॉ.लाल उमेद सिंह करेंगे।
बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति, समापन 13 को
खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर एक बजे किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया। इसके बाद कार्यक्रम के अतिथियों ने सभा को संबोधित किया। वहीं कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। डीईओ केएल महिलांगे ने बताया कि यह प्रतियोगिता चार दिन चलेगी। प्रतियोगिता का समापन 13 तारीख को इसी करपात्री ग्राउंड में किया जाएगा। ग्राउंड में केवल वालीबॉल को छोड़कर सभी इवेंट होंगे।
कवर्धा. उद्घाटन के दौरान मैदान में स्कूली बच्चों ने मार्च पास्ट किया।
शालेय खेलकूद में एक बार हारने के बाद भी टीम को मिलेगा दूसरा मौका
राज्य स्तरीय इस शालेय प्रतियोगिता में अलग-अलग उम्र निर्धारित कर 6 प्रतियोगिता शामिल किए गए है। प्रतियोगिता में बाल बैडमिंटन बाल,बालिका 17 वर्ष, वालीबॉल बालक, बालिका 14 वर्ष, कूडो बालक, बालिका 17 वर्ष, हैंडबॉल बालक,बालिका 19 वर्ष, रग्बी बालक, बालिका 14 वर्ष, समेत अन्य प्रतियोगिता होगी। इस सभी खेल का मैच गुरुवार से शुरू किया गया है। खास बात यह हैं कि इन सभी खेल में पहले मैच हराने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर नहीं होगी। हारी हुई टीम को दूसरा मौका दिया जाएगा। लेकिन दूसरे मैच में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117