छत्तीसगढ़

चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु 4 मई को दस्तावेजों का सत्यापन

चतुर्थ श्रेणी के पदों पर भर्ती हेतु 4 मई को दस्तावेजों का सत्यापन
नारायणपुर, 28 अप्रैल 2022 -आयुक्त एवं अध्यक्ष विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड बस्तर संभाग जगदलपुर द्वारा नारायणपुर जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त भृत्य (चतुर्थ श्रेणी) के पदों की भर्ती हेतु वर्गवार जारी मेरिट सूची के वरीयता क्रम में सत्यापन समिति जिला नारायणपुर के अनुशंसा के आधार पर पूर्व में दस्तावेज सत्यापन हेतु आहूत किये गये अनुसूचित जनजाति (विशेष पिछड़ी जनजाति) के अभ्यर्थियों में निर्धारित/आवश्यक संख्या में पात्र उम्मीदवार नहीं पाये जाने फलस्वरूप पुनः सत्यापन समिति द्वारा लिये गये निर्णयानुसार अभ्यर्थी का 4 मई 2022 को प्रातः 10 बजे कार्यालय कलेक्टर जिला नारायणपुर में सत्यापन समिति के समक्ष उपस्थित होकर दस्तावेजों की जाँच की जायेगी। दस्तावेज सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय कलेक्टर नारायणपुर के वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटनारायणपुरडॉटजीओव्हीडॉटइन एवं सूचना पटल तथा सर्व तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर किया जा रहा है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button