छत्तीसगढ़
नवंबर व दिसंबर माह का चावल एक साथ मिलेगा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/10/Screenshot_2019-10-11-15-07-57-025_com.google.android.googlequicksearchbox.jpg)
कवर्धा सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ – राज्य शासन द्वारा नवंबर व दिसंबर माह का चावल एक साथ देने का आदेश जारी किया गया है। प्रदेश के सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से नवंबर व दिसंबर को दो माह का चावल एक साथ नवंबर माह में दिया जाएगा। खाद्य विभाग द्वारा राज्य के सभी उचित मूल्य की दुकानों से दो माह का चावल वितरण के लिए आवंटन एवं भण्डारण करने के आदेश दिए गए हैं। खाद्य विभाग द्वारा सभी राशनकार्ड धारियों को दो माह का खाद्यान्न एक साथ वितरण करने की जानकारी दुकानों की सूचना पटल पर प्रदर्शित करने निर्देश दिए हैं।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117