बिलासपुर

निर्माणाधीन सड़क से उठ रहे धूल के गुबार से राहगीर परेशान

बिलासपुर \ जिले की धर्म नगरी रतनपुर मे खंडोबा मंदिर से महामाया चौक खुटाघाट तक की नई सड़क 18 करोड़ 35 लाख की लागत से बनाई जा रही है। इस सकड़ में पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण वाहनों के आवागमन से धुल का गुबार उड़ रहा है जिससे कारण रतनपुर
आने वाले श्रद्धालुओं और राहगीरों को
भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

*दुर्घटना का इंतजार*-

संबंधित ठेकेदार के द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं कराया जा रहा है जिसके चलते नगर के लोगों के साथ बाहर से आए श्रद्धालु एवं राहगीरों को उड़ते धुल का सामना करना पड़ रहा है | जिसके चलते बाइक सवार लोगों को सड़क पर चलने के लिए बड़ी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

धूल के चलते कई लोगों के स्वास्थ्य पर भी विपरित असर पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button