सब्जी पसरा के सामने लगे सभी लोहे की जालियॉ जप्त करें-आयुक्त
दुर्ग! इंदिरा मार्केट सब्जी बाजार के अंदर भाग में सब्जी पसरा वालों द्वारा आगे तक नाली के ऊपर लोहे की जाली लगा लेने के कारण नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है वहीं आने-जाने का मार्ग भी संकरा हो गया है। इसकी सूचना शिकायत मिलने के बाद आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने निगम अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने कहा सभी पसरा वालों की लोहे की जाली जप्त करें। किसी को भी वापस नहीं करना। मौके पर ही पंचनामा बनाकर कडी कार्यवाही करें।
उल्लेखनीय है कि आज प्रात: निगम स्वास्थ्य विभाग का अमला सब्जी बाजार के अंदर की सफाई करने पहुॅचा। वहॉ सभी पसरा के सामने बडी चैडी लोहे की जाली लगी होने के कारण नाली की सफाई नहीं कर पाया। हटाने कहने पर भी पसरा वाले लोहे की जाली हटाने तैयार नहीं हुये। इसकी सूचना शिकायत सीधे निगम अधिकारियों और आयुक्त से किया गया। आयुक्त ने तत्काल स्वास्थ्य अधिकारी, बाजार अधिकारी, और अतिक्रमण प्रभारी को अपनी टीम ले जाकर सभी लोहे की जाली जप्त करने निर्देश दिये। उन्होंने बताया रोज एक-दो लोग मेरे पास इस समस्या की शिकायत लेकर आते हैं कि सब्जी बाजार के अंदर अधिक गंदगी है सब्जी पसरा वाले मार्ग में ही सडी-गली सब्जी फेक देते हैं, लोहे की जाली लगा लेने के कारण मार्ग संकरा हो जाता है। उन्होंने कहा सब्जी बाजार का निर्माण शहर के व्यापारियों और आम जनता की सुविधा के लिए बनाया गया है। गंदगी और परेशानी के लिए नहीं बनाया गया है। सभी फुटकर, और थोक सब्जी विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि अपने पसरा और दुकानों के आस-पास लोहे की जाली न लगायें। बाजार के अन्दर भाग को स्वच्छ रखें। किसी भी प्रकार से सडी-गली सब्जी रास्ते पर न फेकें। अन्यथा कडी कार्यवाही का आप स्वयं जिम्मेदार होगें।