पवार क्षत्रिय संघ द्वारा नि:शुल्क मोटिवेशनल एवं कैरियर काउंसिलिंग

भिलाई। पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग के तत्वावधान में प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को युवा जागरण हेतु नि:शुल्क मोरिवेशनल एवं कैरियर काऊंसिंलिंग कक्षाएं प्रारम्भ की गई है। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता डॉ.योकराज कटरे प्राचार्य कल्याण स्नातकोत्त महाविद्यालय ने युवाओं, बालक, बालिकाओं को पढ़ाई करने की कला, याद रखने के तरीके, परीक्षाओं में सफल होने के गुर, तथा परीक्षाओं के पश्चात क्या करें? आदि सारगर्भित वक्तव्य में प्रेरणास्पद वक्तव्य से उनके माता पिता के साथ पेरेंटिंग कला पर भी विशेष ध्यान आकृष्ट कराया गया। यह कार्यक्रम राजाभोज मंगल भवन दीक्षित कालोनी नेहरु नगर पूर्व में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ उनके माता पिता तथा समाज के अध्यक्ष प्रभाकर खौसी, महिला अध्यक्ष ममता राहंगडाले, लेख सिंह राणा, अखिल भारतीय सदस्य नीलिक राम भगत, नीतिराज राहंगडाले, जीतेन्द्र बिसेन समेत समाज के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।