छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मोदी के जनविरोधी नीतियों के लिए वामपंथी दल 14 को देंगे धरना

भिलाई। वामपंथी पार्टियों की भिलाई मे भाकपा माले कार्यालय में बैठक हुई। बैठक में मोदी सरकार की जन विरोधी, मजदूर विरोधी व कारपोरेट परस्त नीतियों पर रोष जाहिर किया गया। विभाजन, नफरत को बढ़ावा देने पर गंभीर चिंता जाहिर की गई। बैठक में भाकपा से विनोद कुमार सोनी, माकपा से पी.वेकट, भाकपा  से श्यामलाल साहू, ए.शेखर राव व बृजेन्द्र तिवारी शामिल थे। बैठक में तय किया गया कि वामपंथी पार्टियों भाकपा, माकपा व भाकपा माले लिबरेशन द्वारा मंदी, बढ़ते आर्थिक संकट और जनता की बदहाली के खिलाफ  14 अक्टूबर को अपरान्ह 11बजे से दोपहर 2 बजे तक दुर्ग में धरना दिया जायेगा तथा कलेक्टर के माध्यम से एक ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपा जाएगा।

Related Articles

Back to top button