रतनपुर पुलिस की निजात कर्यवाही 150 पाव देशी मदिरा प्लेन सहित 01 अरोपी गिरफतार
रतनपुर – अवैध नशे के कारोबार तथा नशा से निजात दिलाने अभियान चलाया जा रहा है रतनपुर थाना प्रभारी द्वारा अपने थाना क्षेत्र में लगातार अवैध नशे के कारोबारियो पर कार्यवाही किया जा रहा हैं , दिनांक 09.05.2023 के संध्या मे सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लखराम में दुर्गा प्रसाद केवंट नाम व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री हेतु रखा है जिससे गांव का माहोल खराब हो रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह के द्वारा थाना में सउनि कृष्ण कुमार मरकाम के टीम गठित कर ग्राम लखराम रवाना किया तथा ग्राहक बनकर दुर्गा प्रसाद केंवट के पास शराब लेने पहुचे तथा घर में भारी मात्रा में 150 नग देशी प्लेन शराब कुल 27 लीटर रखा मिला जिसके संबंध में दुर्गा प्रसाद के पास कोई कागजात नही था आरोपी का कृत्य धारा 34(2)आबकारी एक्ट पाये जाने से धारा सदर का कार्यवाही कर न्यायालय में पेस किया गया है। थाना रतनपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान जारी हैं । नशे के अवैध व्यापारियो पर लगातार कार्यवाही जारी है।