जिले में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित। कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक
जिले में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात कार्यक्रम प्रस्तावित। कलेक्टर ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के जिले में प्रस्तावित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। सीएम की 11 मई को मस्तूरी, 12 मई को बेलतरा और 13 मई को बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र में दौरा प्रस्तावित है। कलेक्टर ने सभी विभाग के जिला अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारी सौंपते हुए गंभीरता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए। भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा, यातायात, फायर ब्रिगेड, कानून व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, एडीएम श्री आर.ए.कुरूवंशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजय अग्रवाल, सभी एसडीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।