होलसेल कॉरिडोर के लिए सभी एसोसिएशन की बैठक
होलसेल कॉरिडोर के लिए सभी एसोसिएशन की बैठक
छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स दुर्ग इकाई के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश सांखला, प्रदेश मंत्री अशोक राठी , संरक्षक श्रीचंद लेखवानी एवं बृजमोहन खंडेलवाल , चेयरमेन पवन बडजात्या, होलसेल कॉरिडोर प्रभारी मोहम्मद अली हिरानी , अध्यक्ष प्रहलाद रुंगटा , कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन लाल ठाकवानि , महामंत्री प्रकाश गोलछा , कोषाध्यक्ष हरीश श्री श्री माल , उद्योग चेम्बर के प्रदेश अध्यक्ष संजय चौबे , युवा चेम्बर के अध्यक्ष रवि केवलतानी और महामंत्री आशीष खंडेलवाल , महिला चेम्बर की महामंत्री गुंजा पिंचा , मेहँदी भाई समनानी , बहादुर अली थारानी , विनीत खैतान, महेश गनेशानि ने बताया कि दुर्ग में नया होलसेल कॉरिडोर निर्माण करने हेतु आज जो बैठक ब्रिंदावन होटल में रखी गई थी उसमे 35 एसोसिएशन ने उपस्थिति दर्ज करवाई और जो कुल माँग ज़मीन कि निकल रही है वह 100 एकड़ की है ।
इस बैठक में किराना से गंगा प्रसाद भट्टर , अजय गुप्ता और बलराम बख़्तियार , चाय से कांति भाई और विनोद जसवानी , अनाज से सुभाष बाकलीवाल , राजेश छाबड़ा और अजय अन्दानी, इलेक्ट्रिकल से प्रकाश आहूजा और निलेश अग्रवाल , राइस मिल से नरेश सोमानी और रमेश जैन , बर्तन से उम्मेद सांखला , खाद्य तेल से आनंद chandak, निलेश जैन और ताराचंद रमेश कुमार , होज़ियारी से विजय गजवानी, रेडी मेड गारमेंट्स से बहादुर अली थारानी , जूता एवं चप्पल से हरीश केवलतानी , डिस्पोजेबल से अमित अग्रवाल , पवन झामानी और लिलाराम् बजाज , मेडिकल से वकार हसन और दीपक बंसल , फर्नीचर से सुशील बाकलीवाल , टाइल्स एवं मार्बल्स से गोयल जी , सेनेटरी से राजेंद्र कैलाश , कॉस्मेटिक एवं जनरल से विनय कश्यप और मुकेश मोहनानी, आलू प्याज़ से नरेश कुकरेजा ,कॉन्फ़ेक्शनरी से मद्रास बिस्किट , प्लाईवुड , बिल्डिंग मटेरियल से आशीष खंडेलवाल , टालपत्री से रोशन जैन , कैटलफीड से राजेंद्र पाटनी , सोप एवं डिटर्जेंट से सत्यवान कुकरेजा , कपड़ा एसोसिएशन से अरुण डुग्गडऔर दिलीप जैन बरमेचा,मोबाइल से मोहम्मद अली हिरानी और संतोष मारोठी , और बुक डिपो से सत्यंद्र तिवारी एसोसिएशन के और भी प्रतिनिधि उपस्थित थे ।
श्रीचंद लेखवानी जी ने गुढ़ियारी, पंडरी , डुमर तराई और दुर्ग कपड़ा होलसेल बाज़ार जो समय की माँग अनुसार बना और सफल हुआ , इसी प्रकार दुर्ग में भी अब बहुत ज़रूरी है थोक बाज़ार , बनेगा तो निश्चित ही सभी का व्यापार बढ़ेगा ।
मोहम्मद अली हिरानी ने बताया की छोटे से प्रयास से आज की बैठक में 20 एसोसिएशन को निमंत्रण दिया गया था लेकिन 35 एसोसिएशन की उपस्थिति यह सिद्ध करता है की होलसेल कॉरिडोर की ज़रूरत अब दुर्ग के व्यापारी महसूस कर रहे है , और ज़्यादातर एसोसिएशन तो जल्द से जल्द इस की प्लानिंग कर इस काम की शुरुआत करने की माँग किए है ।
अजय भसीन ने बताया की अध्यक्ष अमर परवानी जी के नेतृत्व में 1000 एकर ज़मीन में साउथ एशिया का सबसे बड़ा होलसेल कॉरिडोर निर्माण की तैयारी चालू है , जिस प्रकार रायपुर में डूमरतराई बाज़ार का निर्माण हुआ है उसी प्रकार यहाँ दुर्ग में भी किया जाएगा ।
बृजमोहन खंडेलवाल ने कपड़ा मार्केट निर्माण का अपना तजुर्बा बताया की उन्होंने 10 साल तक दुकान बेच नहीं सकते यह शर्त रखे थे , इस वजह से इंवेस्टर लोग नहीं हाथ डाले , इस वजह से ही बाज़ार सफल हुआ ।
प्रहलाद प्रुंगटा जी ने वर्तमान बाज़ार को स्मार्ट बाज़ार बनाने हेतु सभी लोकल बाज़ार एसोसिएशन से जगह चिन्हित करने को कहा है ताकि महापौर और कमिश्नर को सभी जगह का सर्वे करवाया जा सके ।
प्रकाश साँखला ने सभी से चेम्बर की सदस्यता लेने का अनुरोध किया जिन के पास नहीं है।
प्रकाश गोलछा ने सभी लोगो का आभार प्रदर्शन किया की उन की उपस्थिति की वजह से ही यह बैठक आज सफल हुई है । और सभी को भोजन कर के जाने का आग्रह कर बैठक समाप्ति की घोषणा किया गया ।