आज जयप्रकाश नारायण के जयंती पर उन्हें दी जायेगी श्रद्धांजलि
जेपी की दृष्टि में गांधी पर रूआबांधा में होगी चर्चा,
भिलाई। भारतरत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 117 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा व परिचर्चा का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जा रहा है। लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान और आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में सुबह 9 बजे रेलवे क्रासिंग सेक्टर-6 के समीप स्थित जेपी प्रतिमा स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे।
प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आरपी शर्मा ने बताया कि यह आयोजन का 30 वां वर्ष है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म का 150 वां वर्ष होने की वजह से इस बार परिचर्चा का विषय जेपी की दृष्टि में गांधी रखा गया है। श्रद्धांजलि सभा के तुरंत बाद जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा एचएससीएल कॉलोनी में इस परिचर्चा का आयोजन किया गया है। जिमसें मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार व सदभावना दर्पण के संपादक गिरीश पंकज होंगे। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार शिवनाथ शुक्ला होंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर कल्याण महाविद्यालय सेक्टर-7 के प्राध्यापक द्वय डॉ. डीएन शर्मा व डॉ. सुधीर शर्मा और वरिष्ठ समाजसेवी अभयराम तिवारी उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन में महात्मा गांधी के चश्मे का फोटो इस्तेमाल किए जाने पर न्यायालयीय लड़ाई में जीत हासिल करने वाले पूर्व राज्यमंत्री बदरुद्दीन कुरैशी का विशेष सम्मान किया जाएगा। प्रतिष्ठान के अध्यक्ष आरपी शर्मा ने समस्त गांधीवादी, जेपी-लोहियावादी तथा जेपी प्रतिष्ठान से जुड़े लोगों से आयोजन में उपस्थिति की अपील की है।