अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई-दिल्ली इकाई म.प्र. के तत्वावधान में युवक युवती परिचय सम्मेलन जनवरी में होगा आयोजित

सबका संदेश न्यूज़- अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई-दिल्ली इकाई म.प्र. के तत्वावधान में युवक युवती परिचय सम्मेलन जनवरी में होगा आयोजित
माँ देवी अहिल्या की पावन नगरी एवं मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आगामी 12-01-2020 दिन रविवार को पूर्ण निशुल्क युवक युवती परिचय सम्मेलन एवं अखण्ड नामदेव समाज(नामदेव,छीपा,दर्जी,भावसार,रोहिला,टांक,शिम्पी अन्य सभी घटक) का मिलन समारोह अखिल भारतीय… के तत्वावधान में राष्ट्रीय संरक्षक श्री शिवकुमार जी नामदेव, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एन.जी पाथरकर जी, श्री के.एल नामदेव जी रायपुर, पथप्रदर्शक श्री ज्वालाप्रसाद जी नामदेव एवं श्री साधु प्रसाद जी नामदेव जी के मार्गदर्शन में हमारी 60 सदस्यीय युवा टीम की अथक मेहनत से आयोजित किया जा रहा है,जिसमें देश भर से अखण्ड नामदेव समाजबंधु आमंत्रित हैं।
निवेदन
सभी समाजबंधुओं से निवेदन है, कि अखिल भारतीय.. के बैनर तले इंदौर में हुए पिछले सम्मेलनों की सफलताओं को देखते हुए, जिसमें देश भर के 14 राज्यों से समाजबंधु उपस्तिथ हुए थे, हम जिले और संभाग के समाजबंधुओं के साथ ही प्रदेश से बाहर उपस्तिथ समाजबधुओं से भी निवेदन करना चाहेंगे, कि सम्मेलन जो कि पूर्ण रूप से निशुल्क होगा* जहां पूरे समय भोजन व्यवस्था भी निशुल्क होगी* आप सभी सपरिवार पधारें।
निवेदक:-
संयोजक और व्यवस्थापक
अजय नामदेव इंदौर ?+918871077078
महासचिव प्रदेश-इकाई म.प्र.
अखिल भारतीय नामदेव क्षत्रिय महासंघ नई-दिल्ली
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9993199117/9425569117