रतनपुर

19 लाख की लागत से बनने जा रहे सड़क का वार्ड पार्षद रमेश सूर्या ने किया भूमिपूजन

रतनपुर : नगर पालिका रतनपुर के करैहापारा वार्ड क्रमांक 14 के वार्ड वासियों की मांग पर पार्षद रमेश सूर्या के प्रयासों से जर्जर हो चुकी सड़क कार्य को मंजूरी दी, यह सड़क केरापार चौक से बाबुघाट, तुलजा भवानी मंदिर तक लम्बी सड़क बनेगी, जो की 19 लाख के लागत से निर्माण होने जा रही है, जिसका आज वार्ड वासियों एवं पार्षद रमेश सूर्या की उपस्तिथि में भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया । करैहापारा में काफी दिनों से सड़क की हालत जर्जर हो चुकी रतनपुर का सबसे वार्ड करैहापारा है जिसमे वार्ड 12,13,14 एवं वार्ड 11 का भी कुछ हिस्सा आता है, 3 वार्ड पार्षद होने के बाद भी इस जन समस्या पर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हुआ, जिसको गंभीरता से लेते हुए वार्ड 14 के पार्षद रमेश सूर्या ने प्रयास किया जिससे 19 लाख रुपये के लागत से सड़क निर्माण स्वीकृत किया, जिसका आज विधि विधान से पूजा पाठ कर हल चलाकर उसका शुभारंभ किया गया, उक्त भूमिपूजन में दामोदर सिंह,यासीन अली,राजा रावत,रवि रावत, रिखीराम पटेल,मदन सोनी, सदन सोनी,पवन विश्वकर्मा,देवकुमार गुप्ता,सुरेश पाण्डेय,विक्की पाण्डेय,हर्ष पटेल,दामोदर सोनी,साव सहित महिलाये एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button