जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने मेहनतकश श्रमिकों के सम्मान में श्रमिक दिवस पर की बोरे-बासी खाने की अपील।
जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने मेहनतकश श्रमिकों के सम्मान में श्रमिक दिवस पर की बोरे-बासी खाने की अपील।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान ने 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिलेवासियों से बोरे-बासी खाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बोरे-बासी हमारे छत्तीसगढ़ के समूचे मेहनतकश लोगों का पारम्परिक और पसंदीदा
आहार है। हमारे प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल इस दिन किसान, मजदूर, मेहनतकश भाईयों के साथ बोरे-बासी खाकर उनके श्रम के प्रति सम्मान प्रकट करते हैं। यह हमारे प्रदेश का एक प्रमुख खान-पान है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति, रीति-रिवाज और खान-पान को सहेजने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जिलेवासियों से 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर श्रमवीरों के सम्मान में अनिवार्य रूप से बोरे-बासी खाकर छत्तीसगढ़ की परम्परा और संस्कृति के संवर्द्धन में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है।