बिलासपुर

थाना तारबाहर व ACCU संयुक्त टीम की कार्यवाही नामी खाईवाल समेत 8 सटोरी गिरफ्तार

60 लाख की सट्टा पट्टी समेत 51000 रुपए नगद 10 मोबाईल, 2 केलकुलेटर, 2 बाईक जुमला कीमती 250000₹ जप्त*

*सट्टा मटका, कल्याण न्यू बांबे, भूतनाथ के ओपन, क्लोज, पत्ती नंबर पर सट्टा पट्टी लिखने वाले और खाईवाल गए जेल*

*गिरफ्तार आरोपी*
1 दीपक टेकवानी पिता स्व. श्री लक्षमण दास टेकवानी उम्र 55 वर्श सा. सिन्धी काॅलोनी कस्तुरबा नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर।

2 दिलीप कुमार पिता घनश्याम दास उम्र 46 वर्श सा. रतनपुर थाना रतनपुर जिला बिलासपुर।

3 विक्की छाबडा पिता श्री पूरन लाल छाबडा उम्र 36 वर्श सा. राजकिशोर नगर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर।

4 नरेश कुमार सचदेवा पिता श्री राजकुमार सचदेवा उम्र 42 वर्श सा. दीनदयाल काॅलोनी मंगला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर।

5 मोहन कुमार ध्रुव पिता जनक राम ध्रुव उम्र 21 वर्श सा. डीपूपारा तारबाहर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर।

6. लक्ष्य गिरी गोंस्वामी पिता पवन गोस्वामी उम्र 24 वर्श सा. एफ.सी.आई. रोड तारबाहर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर।

7 शाहबाज अली पिता अनवर अली उम्र 23 वर्श सा. गुरू घांसीदास मंदिर के पास पुराना बस स्टैण्ड तारबाहर थाना तारबाहर जिला बिलासपुर।

8 सहनवाज खान पिता इलियास खान उम्र 23 वर्श सा. तारबाहर मस्जिद के पीछे थाना तारबाहर जिला बिलासपुर।

जुआ, सट्टा मटका, आई.पी.एल. क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलने, खेलाने और सहयोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री संतोष सिंह (भा.पु.से.) द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश मिलने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस सिविल लाइन अधीक्षक श्री संदीप कुमार पटेल के निर्देशानुसार सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6,7 के अंतर्गत किया गया है, जिसमे सट्टा के अपराध में लिप्त लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी तारबाहर मनोज नायक, ACCU प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव, SI मिलन, ASI मोतीलालसूर्यवंशी हैं, ASI अल्फांज टोप्पो, ASI भरत चंद्रवंशी, प्र आ पुहूप, सत्या पाटले, तरुण केशरवानी , संदीप शर्मा का योगदान रहा

Related Articles

Back to top button