कोटा विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के युवानेता जीवन मिश्रा ने की आम जनता को प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनने आम लोगो से की अपील
कोटा – देश के यशस्वी, लोकप्रिय एवं विश्वप्रसिद्ध *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी * देश के प्रथम प्रधानमंत्री है जो देश के जनता से *मन की बात* कार्यक्रम के माध्यम से सीधा संवाद कर रहे है, जो प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को देशवाशियों को सुनने मिलता है, *मन की बात* कार्यक्रम आज देश का राष्ट्रीय कार्यक्रम बन गया है ।
भारतीय सस्कृति के ध्वज वाहक *प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी* की *मन की बात* आज जनता और प्रधान सेवक के बीच संवाद का प्रमुख माध्यम बन गया है। *मन की बात* देश में स्वर्णिम इतिहास रचते हुए *100वाँ संस्करण* संपूर्ण देशवाशियों के लिये गौरवशाली पल है। *मन की बात* के 100वाँ संस्करण का सीधा प्रसारण अपने अपने बूथ में कमसे कम 100 की संखिया में सुनकर माननीय प्रधानमंत्री जी का कार्यक्रम को गौरवमय बनाये *मन की बात का 100वे संस्करण* का साक्षी बनने *मैं बूथ क्रमांक – 216 नगचुईं* के सामुदायिक भवन दैहानपारा करगीकला मंडल कोटा विधानसभा में ग्रामवासियों व मित्रोंजनो के साथ सुनने का गौरवप्राप्त होगा तो आप भी अपने बूथ में ज़रूर सुने |