खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास मिशन, अंतर्गत मोर जमीन मोर मकान के लिए किया जा रहा है शिविर का आयोजन

भिलाई / नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्रान्तर्गत वार्ड 04, 05, 06, 17, 22, 23, 29 एवं 30 में प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान के लिए शिविर का आयोजन किया गया है! इन वार्ड के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की गई है जो कि 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक के लिए आयोजित है मुख्यतः जहां पर मोर जमीन मोर मकान के अप्रारंभ आवासों की संख्या अधिक है वहां पर शिविर का आयोजन किया गया है ताकि उन आवासों को प्रारंभ करा कर योजना का लाभ हितग्राहियों को प्रदान किया जा सके। मोर जमीन मोर मकान की जानकारी प्रदाय करने के लिए वार्ड 29 एवं 30 के नागरिकों के लिए अण्डा चौक खुर्सीपार में कल दिन गुरुवार को समय दोपहर 12 से 5 बजे तक शिविर लगाया जाएगा जिसमें वास्तुविद नमन भट्ट, निकेश ताम्रकार एवं अविनाश जैन आदि मौजूद रहकर मोर जमीन मोर मकान की जानकारी देंगे एवं इससे संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे। मोर जमीन मोर मकान के लिए 30 वर्षीय जीवित पट्टा, स्वयं की रजिस्ट्रीकृत जमीन जिसका क्षेत्रफल 18 वर्गमीटर या 195 वर्गफीट से अधिक हो, परिवार के नाम से पूरे भारत वर्ष में कहीं भी पक्का मकान न हो, आवेदक 31 अगस्त 2015 के पूर्व नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र का निवासी हो, आवेदक का वार्षिक आमदनी रु. 3 लाख से कम हो, परिवार के किसी भी सदस्य को पूर्व में अन्य शासकीय आवास योजना का लाभ प्राप्त न हुआ हो को योजना का लाभ दिया जा रहा है! मोर जमीन मोर मकान के अंतर्गत कच्चे घर को पक्के मकान में परिवर्तित करने के लिए तथा योजना का लाभ लेने के लिए जोन कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है तथा अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जोन 03 निगम कार्यालय के प्रथम तल में पुछताछ केन्द्र भी संचालित है जहां पर विशेषज्ञ उपलब्ध रहकर प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित सेवाएं प्रदान करते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान के लिए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रति आवास निर्माण हेतु अधिकतम 2 लाख 28 हजार की अनुदान राशि 4 किश्तो प्रदान की जाती है। शिविर स्थल वार्ड क्रमांक 4, 5 एवं 6 में अप्रारंभ आवासों के हितग्राहियों की वर्तमान परिस्थिति को समझकर शिविर स्थल पर ही निराकरण किया गया!

Related Articles

Back to top button