खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीतिक

पदयात्रा को सफल बनाने की जा रही है व्यापक तैयारियां

सांसद श्री बघेल के साथ तमाम जनप्रतिनिधि निकलेंगे पदयात्रा पर

12अक्टूबर को वैशाली नगर विधानसभा से पदयात्रा का होगा शुभारंभ

भिलाई / दुर्ग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी के द्वारा देशभर में निकाली जा रही पद यात्रा रैली दुर्ग जिले में आगामी 12 अक्टूबर से निकलेगी । इसका वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से 12 अक्टूबर को एक भव्य कार्यक्रम के साथ शुभारंभ होगा । पदयात्रा रैली में सांसद श्री बघेल के साथ क्षेत्रीय विधायक पार्टी के जिला अध्यक्ष, विधानसभा मंडल व बूथ पदाधिकारियों के साथ तमाम जनप्रतिनिधि शामिल होंगे । इस दौरान पूरे पदयात्रा कार्यक्रम के तहत एक संसदीय क्षेत्र में लगभग 150 किलोमीटर यात्रा की जाएगी । फिलहाल पदयात्रा रैली को सफल बनाने पार्टी के द्वारा व्यापक तैयारी की जा रही है ।

सांसद श्री बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ आम लोगों का जुड़ाव लगातार बढ़ता जा रहा है ,युवा अधिक से अधिक संख्या में पार्टी से जुड़ रहे हैं । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने दुनिया को सत्य अहिंसा और शांति का संदेश दिया है तथा हमेशा समाज के कमजोर वर्ग के लोगों की सेवा के लिए काम किया, जो कि हमेशा अनुकरणीय वह प्रासंगिक है । सामाजिक बुराइयों को मिटाने के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले बापू जी ऐसे समाज सेवक थे जो कि दलितों ,बीमारों की सेवा करने उनकी बस्तियों में पहुंच जाया करते थे, इस पद यात्रा रैली के दौरान हम और पार्टी के कार्यकर्ता समाज के कमजोर से कमजोर वर्ग, अपने हक से वंचित बस्तियों तथा विभिन्न स्कूलों तक पहुंचेंगे यहां महात्मा गांधी जी के विचारों संदेशों का प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा लोगों से बापू जी द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया जाएगा, दुर्ग जिले में पूर्व जिला महामंत्री कांतिलाल बोथरा व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित चंद्राकर इस पद पदयात्रा  रैली के कार्यक्रम प्रभारी बनाए गए हैं । यह रैली प्रतिदिन 9 घंटे पदयात्रा करेगी । इस दौरान हर जगह सामाजिक समरसता को मजबूत बनाने की अपील की जाएगी ।12 अक्टूबर को वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से प्रात 9:00 बजे से शुभारंभ के साथ यह पदयात्रा रैली 13 अक्टूबर को दुर्ग शहर, 14 अक्टूबर को दुर्ग ग्रामीण ,17 अक्टूबर को नवागढ़, 18 अक्टूबर को बेमेतरा ,19 अक्टूबर को साजा, 21 अक्टूबर को भिलाई नगर ,22 अक्टूबर को अहिवारा पहुंचेगी 25 अक्टूबर को पाटन पहुंचकर इसका समापन होगा !

Related Articles

Back to top button