सामग्री प्रबंधन दिवस पर व्याख्यान माला का आयोजन सामग्री प्रबंधन विभाग बीएसपी ने मनाया सामग्री प्रबंधन दिवस

भिलाई। बीएसपी के सामग्री प्रबंधन विभाग ने सामग्री प्रबंधन दिवस के उपलक्ष्य में प्रभावी जीवन प्रबंधन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया। समारोह का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन अजय कुमार चक्रवर्ती ने किया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ सौरभ मुखर्जी ने आधुनिक जीवन शैली में स्वास्थ प्रबंधन पर अपना उद्बोधन दिया और विशेष रूप से हृदय रोग के कारण और बचाव से श्रोताओं को अवगत किया।
दूसरे चरण में रामकृष्ण मिशन रायपुर से पधारे स्वामी प्रप्त्यानंद ने वर्तमान परिदृश्य में भागवत गीता की प्रासंगिकता विषय पर अपना व्याख्यान दिया। स्वामी जी ने बताया कि कर्म बंधन से बचने के लिए हमें प्रत्येक कर्म निष्काम भाव से करना चाहिए और उसे ईश्वर को समर्पित करना चाहिए। इससे हम कर्म के कारण होने वाले पाप से बच जायेंगे और हमारा कर्ता होने का घमंड भी जाता रहेगा। स्वामी जी ने श्रोताओं की शंकाओं का समाधान भी किया।