2 लाख की लागत से पटरीपार में मुख्य सड़क का निर्माण आईएचएसडीपी आवास की समस्याओं का होगा निराकरण: वोरा
वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा के द्वारा पटरीपार क्षेत्र में तेजी से हो रहे कार्यो में वार्ड 21 सिंधिया नगर में जनता की बहुप्रतिक्षित मांग पर 52 लाख की लागत से 5 वार्डो को जोडऩे वाली मुख्य मार्ग के निर्माण से हजारों लोगों को बेहतर यातायात व समय की बचत होगी। सीमेंटीकरण सड़क मनमोहन स्वीट्स से बुधवारी बाजार तक आधा कि.मी. चौड़ी रोड की सुविधा मिलेगी। कार्यपालन अभियंता राजेश पाण्डेय को बेहतर गुणवत्ता के साथ सड़क निर्माण करने कहा। इस दौरान नागरिकों ने प्रसन्नता जाहिर की साथ ही कर्मचारी नगर वार्ड 16 में दो स्थानों पर 28 लाख की लागत से जलभराव क्षेत्रों मेंं नालियों का निर्माण कार्य की प्रगति देखी।
वार्डों में समग्र विकास के कार्य तेजी से कराए जा रहे हैं। विधायक आपके द्वार के तहत् निगम द्वारा निर्मित 1628 आईएचएसडीपी आवास उरला पहुंचे। यहां पेयजल संकट और गंदगी की समस्या के कारण निरंतर मूलभूत सुविधा हेतु निगम कमिश्नर लोकेश चंद्राकर को शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करने कहा साथ ही अधोसंरचना मद से 1.16 करोड़ की स्वीकृति के अंतर्गत पटेल चौक में धूप से बचाव के लिए डोम शेड 15 लाख, वार्ड 21 सिंधिया नगर दुर्गा मंदिर में डोम शेड 19.50 लाख व काली बाड़ी में डोम शेड 19.98 लाख, मोहन नगर काली बाड़ी मंदिर के सामने बस स्टाप 7.50 लाख, शासकीय गल्र्स कालेज में डोम शेड 19.98 लाख, राजेंद्र पार्क चौक में डोम शेड 15 लाख , वार्ड 33 पुलगांव में डोम शेड 19.90 लाख स्वीकृत किये गए हैं। पटरीपार एरिया में विकास कार्यो के निरीक्षण के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, एमआईसी मेंबर शंकर ठाकुर, पार्षद अरुण सिंह, खिलावन मटियारा, महीप सिंह भुवाल, एल्डरमेन राजेश शर्मा, देव सिन्हा, सविता वर्मा, नीलू सिंह, दीपिका साहू, आरके पालिया, पंकज साहू, राकेश साहू सहित वार्ड के नागरिक मौजूद रहे।