छत्तीसगढ़
नवाचारों को प्रोत्साहन देने आवेदन आमंत्रित।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/04/IMG-20230427-WA0035-720x470.jpg)
नवाचारों को प्रोत्साहन देने आवेदन आमंत्रित।
भूपेंद्र साहू।
ब्यूरो चीफ बिलासपुर।
बिलासपुर- राज्य योजना आयोग द्वारा राज्य में नवाचारों को प्रोत्साहित करने तथा राज्य के संतुलित विकास में उपयोगी नवाचारों की पहचान करने के उद्देश्य से राज्य के शैक्षणिक एवं शोध संस्थाओं, शासकीय एवं निजी संस्थाओं, उद्योगों एवं नवप्रवर्तकों से आवेदन आमंत्रित किया गया है।
इच्छुक व्यक्ति एवं संस्थाएं इस संबंध में राज्य योजना आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। नवाचारों के आवेदन हेतु दिशा-निर्देश तथा आवेदन का प्रारूप राज्य योजना आयोग की वेबसाईट https://spc.cg.gov.in/ पर उपलब्ध है। आवेदक दिशा निर्देश के साथ निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन ऑॅफलाईन अथवा ऑनलाईन ईमेल आईडी ms.cgsp@gov.in पर सदस्य सचिव, राज्य योजना आयोग को प्रेषित कर सकते है।