छत्तीसगढ़

29 अप्रैल को OBC ओबीसी संयोजन समिति सौंपेगी राज्यपाल को ज्ञापन

29 अप्रैल को OBC ओबीसी संयोजन समिति सौंपेगी राज्यपाल को ज्ञापन

 

ओ.बी.सी. (अन्य पिछड़ा वर्ग) संयोजन समिति छत्तीसगढ़ (रजि.) के कबीधाम ज़िला अध्यक्ष विष्णु श्रीवास ने बताया कि समिति के संस्थापक अधिवक्ता शत्रुहन सिंह साहू (राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ) की उपस्थिति मे ओबीसी वर्ग के लिए पूर्व प्रावधानित 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने हेतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 1 दिसंबर 2022 को विधान सभा के विशेष सत्र में पारित विधेयक को अतिशीघ्र लागू करवाने सहित पांच सूत्रीय मांगो का ज्ञापन छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल को दिनांक 29 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को सौंपेगी | जिसके लिए ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़ के तमाम पदाधिकारीगण पंडरिया, कबीरधाम से निकलकर पहले बूढ़ा तालाब रायपुर में इकठ्ठा होंगे तत्पश्चात एक साथ राजभवन पहुंचकर ओबीसी की समस्याओं और उनके समाधान के लिए सामाजिक न्याय की स्थापना हेतु ज्ञापन सौंपेंगे जिसमे जिला सचिव. परमेश्वर यादव. एवं जिला कोषाध्यक्ष नंद कुमार यादव.ने अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी भाई बहनों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का अपील किया है |

 

विनित
विष्णु श्रीवास
ज़िला अध्यक्ष कबीरधाम
ओबीसी संयोजन समिति छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button