सरदार भगत सिंह स्काउट दल एवं महारानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम ने आयोजित की – “नशा मुक्ति जागरूकता रैली”
कवर्धा छत्तीसगढ़
“नशा मुक्त समाज बनाने हेतु जागरूकता रैली निकाली, दशरंगपुर के स्काउट-गाइड-रेंजरों ने
सरदार भगत सिंह स्काउट दल एवं महारानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम ने आयोजित की – “नशा मुक्ति जागरूकता रैली”
ग्राम- दूधिया की गलियों में गूंजा, “नशा नाश की जड है भाई”
जिला शिक्षा अधिकारी-कबीरधाम एम. के. गुप्ता के निर्देशानुसार, एवं समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक अभिलाषा पंडा के मार्गदर्शन तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर के प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी के संरक्षण में दशरंगपुर स्कूल में संचालित महारानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम एवं सरदार भगतसिंह स्काउट दल द्वारा, ग्राम-दूधिया में “नशा मुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम पंचायत निरीक्षक समाज कल्याण विभाग श्री छोटूराम वर्मा ने बताया कि नशे की वस्तुओं गुटखा, गुडाखू, शराब का सेवन अपने परिवार जनों के बीच बेखटके करते रहने से बच्चे और युवा भी “नशे की चपेट में आसानी से आ रहें हैं, अतः नशा मुक्त समाज बनाने के लिए अपने परिवार से ही पहले शुरूआत करनी होगी । मुख्य अतिथि शासकीय हाईस्कूल पनेका के संकुल प्राचार्य मालिकराम ठाकुर ने बताया कि नशे से व्यक्ति को शारीरिक क्षति तो होती ही है, साथ ही नशे की लत वाले व्यक्ति के परिवार की सार्वजनिक रूप से मान-सम्मान पर ठेस पहुँचती है तथा नशेडी के परिवार के सदस्यों को भी बार-बार समाज में सार्वजनिक रूप से अपमानित होना पडता है, अतः नशे से हमें दूर ही रहना चाहिए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय – दशरंगपुर के प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि – नशा से आर्थिक-शारीरिक नुकसान तो होता ही है, इसके साथ ही परिवार भी अशांत रहता है, तथा पढाई का वातावरण ना होने से बच्चे शिक्षा से दूर होते चले जाते हैं, और नशे की आदत, परिवार को कर्जदार बना देता है, इसलिए नशा को सर्वनाश की जड कहते हैं। “नशा मुक्ति जागरूकता रैली” का नेतृत्व महारानी लक्ष्मीबाई ओपन रेंजर टीम की रेंजर लीडर परमेश्वरी साहू एवं एएलटी स्काउट मास्टर हेमधर साहू करते हुए, मानव श्रृंखला बनाकर, नशे को समाज का अभिशाप बताकर नशे से दूर रहने के लिए, ग्रामीणों को जागरूक किये तथा परिवार, समाज व राष्ट्र की उन्नति के लिए स्वयं नशा ना करने तथा दूसरों को भी नशा करने से रोकने के लिए प्रतिज्ञा दिलाई । तत्पश्चात मुख्य अतिथि मालिक राम ठाकुर द्वारा “नशा मुक्ति जागरूकता रैली” का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया “नशा मुक्ति जागरूकता रैली” में, भारत माता वाहिनी समूह, तथा समाज कल्याण विभाग के कम्प्यूटर आपरेटर ज्ञानेश्वर बंजारे प्राथमिक शाला दूधिया के प्रधानपाठक डोमन सिंह धुर्वे, शिक्षक द्वारिका प्रसाद साहू, रोहित राम साहू स्काउट नुयष तिवारी, प्रभात देवांगन, रेंजर सुरभि श्रीवास, रेंजर दामिनी, एस एम.डी.सी. अध्यक्ष डोमन चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि विजय चंद्राकर, पूर्व एस.एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी, व नरेश केशरी एवं मिडिल स्कूल-दूधिया तथा प्राथमिक शाला दूधिया के विद्यार्थियों ने बढ़-चढकर हिस्सा लेते हुए, नशा मुक्ति नारों से दूधिया गांव की गलियों को गुंजायमान करते हुए, “नशा मुक्ति के संदेश को घर-घर तक पहुँचाया।