छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आत्मानंद स्कूल में निर्माण कार्यों का महापौर निर्मल ने किया भूमिपूजन

भिलाई।  भिलाई-चरोदा निगम महापौर निर्मल कोसरे ने मंगलवार को चरोदा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित होने पर विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सराहना की है। इसी प्रागंण में भविष्य में होने जा रहे निर्माण कार्यों का भूमिपूजन करने पहुंचे महापौर ने शिक्षकों और शाला प्रबंधन के आग्रह पर बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों की चर्चा भी की। साथ ही शहर सरकार के अपने सहयोगियों के साथ स्कूल में होने वाले विभिन्न सह पाठ्यक्रम गतिविधियों की भी जानकारी ली। मेयर ने स्कूल के बच्चों को बताया कि पढ़ाई के साथ अन्य अनुशासन मूलक गतिविधियों में सहभागिता तथा खेल कुद प्रतिस्पर्धा में भाग लेना भी व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है।

कार्यक्रम में महापौर सहित एमआईसी सदस्य एस वेंकट रमना, ईश्वर साहू, श्रीमती दीप्ती, आशीष वर्मा, मोहन साहू, श्रीमती देवकुमारी भलावी, वार्ड पार्षद श्रीमती अपर्णा सुब्रोतोदास गुप्ता सहित शाला शिक्षक एवं विद्यार्थी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button