*पात्र हितग्राहियों मिले कोविड टीकाकरण लाभ*

*(कोविड टीकाकरण हेतु पात्र हितग्राहियों को दें जानकारी)*
बेमेतरा:- स्वास्थ्य विभाग रायपुर के राज्य टीकाकरण अधिकारी ने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला टीकाकरण अधिकारी को कोविड-19 टीकाकरण हेतु आयु अनुसार पात्रता के संबंध मे एक पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है, जिसमें 15 से 18 आयुवर्ग के लोगों के लिए पात्रता 2005, 2006 एवं 2007 मे जन्मे लाभार्थी अर्थात वे लाभार्थी जो 01 जनवरी 2023 को 15 वर्ष के हो, 18 वर्ष एवं उससे अधिक के आयुवर्ग के लोगों के लिए पात्रता 2004 एवं उससे पूर्व के वर्षों मे जन्मे लाभार्थी अर्थात वे लाभार्थी जो 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष के हो, 60 वर्ष व उससे अधिक के आयुवर्ग के लोगों के लिए पात्रता वर्ष 1962 एवं उससे पूर्व के वर्षों में जन्मे लाभार्थी अर्थात वे लाभार्थी जो 01 जनवरी 2023 को 60 वर्ष के हो वे कोविड वैक्सीनेशन के लिए पात्र है। पत्र मे यह भी निर्देशित किए हैं कि आयु अनुसार पात्रता के संबंध मे समस्त संबंधितों को सूचित करें जिससे कोई भी पात्र हितग्राही कोविड टीकाकरण के लाभ से वंचित न रहे।