छत्तीसगढ़
दुर्गा पूजा व रावण दहन के विरोध का क्षेत्र में नही दिखा कोई असर, फरसागुड़ा में 30 फिट ऊँचे रावण का दहन

भानपुरी – विजयादशमी के अवसर पर मां दुर्गा के बड़ी बड़ी प्रतिमाओं का धूमधाम से विसर्जन करने के पस्चात देर रात तक फरसागुड़ा व करन्दोला में रावण दहन का आयोजन हुआ फरसागुड़ा में 30 फिट रावण का दहन स्थानीय दुर्गा समिति के सदस्यों ने रावण के पुतले का दहन किया गया इस दौरान पूर्व मंत्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहे वंही करन्दोला भानपुरी में भी युवाओं में रावण दहन का कार्यक्रम उत्साह के साथ किया यंहा रामलीला का नाटकीय मंचन करते हुए असत्य पर सत्य व बुराई पर अच्छाई के जीत का प्रतीक रावण दहन का कार्यक्रम सफल हुआ वंही क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अशांति फैलाने के लिए दुर्गा पूजा व रावण दहन पर बाधा उत्तपन्न करने की कोशिशें पर विराम लगा व शांतिपूर्ण सभी कार्यक्रम सफल हुआ।