दुर्ग निगम के साथ भिलाई के दो, रिसाली व भिलाई चरोदा निगम के एक एक वार्डों में होंगे उपचुनाव,

भिलाई। छत्तीसगढ़ में नगरी निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसमें जहां प्रदेश के 10 नगर निगमों के साथ ही भिलाई नगर निगम के दो और रिसाली तथा भिलाईतीन चरोदा निगम के एक एक वार्ड में उपचुनाव होगा। आगामी 11 फरवरी को चुनाव एवं 15 फरवरी को मतगणना होगा। नगर पालिक निगम दुर्ग के साथ ही नगर पालिक निगम भिलाई के वार्ड क्रमांक 24 एवं 3, नगर पालिक निगम भिलाई चरोदा के वार्ड क्रमांक 32 तथा नगर पालिक निगम रिसाली के वार्ड क्रमांक 34 में भी उपचुनाव होंगे।
बता दें सोमवार को चुनाव आयोग ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की है। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों में चुनाव होना है। इन निकायों में चुनाव प्रक्रिया 22 जनवरी को शुरू होगी। 28 जनवरी नामांकन भरने की अंतिम तिथि होगी। 31 जनवरी तक नाम वापसी होगी। 11 फरवरी को मतदान और 15 फरवरी को मतगणना होगी और उसी दिन रिजल्ट भी घोषित होंगे। इसी प्रकार जिला पंचायतों के लिए मतदान तीन चरणों में मतदान होगा। यहां 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा। जिस दिन मतदान होगा उसी दिन मतगणना भी होगी। नगरीय निकाय चुनाव 24 फरवरी से पहले पूरे कर लिए जाएंगे। दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाले कुम्हारी, अहिवारा व अमलेश्वर में चुनाव होंगे ।
ईवीएम से होंगे चुनाव:-
नगरीय निकाय का निर्वाचन ईवीएम से और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। नगर पालिकाओं में कुल 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता होंगे, जिसमें पुरुष मतदाता 22 लाख 525, महिला मतदाता 22 लाख 73 हजार 232 और अन्य मतदाताओं की संख्या 512 होगी। कुल 5970 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे । उप निर्वाचन के लिए 22 मतदान केंद्र, 1531 संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए जाएंगे ।
भिलाई में तेज रफ्तार का कहर, हाईवा की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत