नियुक्ति संबंधित भ्रामक कॉल से रहें सतर्क

दुर्ग। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना.जलग्रहण विकास घटक-2.0 अंतर्गत जलग्रहण प्रकोष्ठ सह डाटा केन्द्र जिले में डब्ल्यूसीडीसी स्तर पर लेखापाल.01 एवं पीआईए स्तर पर डब्लूडीटी सदस्य यांत्रिकी 01, डब्लूडीटी सदस्यआजीविका.02, डब्लूडीटी सदस्य समूह विकास.02 एवं लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर.01 पद हेतु संविदा नियुक्ति के संदर्भ में प्राप्त आवेंदनों के आधार पर कार्यालय उप संचालक कृषि के द्वारा 20 अप्रैल को दावा आपत्ति सूची का प्रकाशन किया गया है।
दावा आपत्ति निराकरण उपरांत कम्प्यूटर कौशल परीक्षा तथा अन्य निर्धारित मापदण्डो के आधार पर वरियता सूची तैयार की जाएगी। उक्त जनाकारी देते हुए उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक ने अवगत कराया है कि कुछ आवेदकों द्वारा यह संज्ञान लाया गया है कि उन्हें अनजान व्यक्ति द्वारा फोन कर नियुक्ति करवाने के संबंध में राशि की मांग की गई है। तत्संबंध में डीडीए ने आवेदकों को सूचित किया है कि वे इस प्रकार के फर्जी कॉल पर विश्वास न करें तथा कोई राशि किसी को न देवें।