सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में गणतंत्र दिवस मनाया गया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ में गणतंत्र दिवस मनाया गया
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ व संभाग प्रमुख
हमारे प्राचीन ग्रंथों में गणतंत्र का उल्लेख जनतंत्र तथा गणराज्य के आधुनिक संदर्भों में किया गया है। आज के दिन हम सब का संकल्प होना चाहिए की हमारे प्रयासों और योगदान से हमारा यह गणतंत्र निरंतर मजबूत हो। पिछले वर्ष मार्च से लेकर अब तक विश्व और हमारा देश कोरो ना महामारी कोविd 19 के संक्रमण से प्रभावित रहा इस त्रासदी से प्रदेश और देश में अनेक लोगों ने परिवारिक वेदना को सहा है । हम लोगों ने तन मन से रात और दिन ड्यूटी निभाई है और निभाते आ रहे हैं। इन प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच आप सुखद सूचना भी है कि हमारे देश और प्रदेश में कोवीद वैक्सीनेशन आरंभ हो गया है। इस अभियान को पूर्ण करने में हमने कमर कस ली है हमें सहयोग प्रदान करें धैर्य बनाए रखें। डॉक्टर सौरभ यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कोविड-19 महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया जिसमें सर्वश्री श्रीमती चंद्रकला शर्मा श्री बीएसओ ग्रे असीम थावाइत लेखन आजाद संगीता रात्रे हीरा प्रसाद खरे एवं अन्य स्टॉप एवं कर्मचारी शामिल थे