Lok Sabha Election Boycott: रोड नहीं तो वोट नहीं.. ग्रामीणों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने की चेतावनी

देवेश दुबे, रामानुजगंज। Lok Sabha Election Boycott: लोकसभा चुनाव में रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी गयी है। ग्रामीणों ने घर की दीवारों पर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लिखे हैं। एक तरफ प्रशासन मतदाता जागरूकता का प्रयास कर रहा तो वहीं, दूसरी तरफ ग्रामीण मतदान बहिष्कार की बात कर रहे हैं।
Read more: CM Sai On Congress Ghoshna Patra: ‘न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी..’, कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सीएम विष्णुदेव साय ने कसा तंज
मामला रामानुजगंज विधानसभा के जवराही गांव का है, जहां ग्रामीणों ने घर की दीवारों पर नारे लिख कर वोट का बहिष्कार किया है। सड़क और बिजली की मांग को लेकर ऐसा कदम उठाया गया है। ग्रामीणों की मानें तो विधानसभा चुनाव में सड़क और बिजली लगवाने का आश्वासन दिया गया था।
Read more: Arun Sao On Congress Ghoshna Patra: ‘झूठे वादे करने में माहिर रही है कांग्रेस पार्टी…’, कांग्रेस के घोषणा पत्र पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जमकर साधा निशाना
गौर करने वाली बात ये है, कि अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। मजबूरन अब ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का रास्ता अपनाया है। फिलहाल जिला प्रशासन की टीम ग्रामीणों को समझाइश दे रही है। लेकिन, ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।