पेयजल निगरानी के लिए कंट्रोल रूप की स्थापना : जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की दूरभाष नंबर 07741-233131 जारी
पेयजल निगरानी के लिए कंट्रोल रूप की स्थापना : जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की दूरभाष नंबर 07741-233131 जारी
कवर्धा, 21 अप्रैल 2023। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर ग्रीष्म ऋतु में संभावित पेयजल संकट से निपटने एवं विभाग द्वारा स्थापित हैण्डपों को निरंतर चालू रखने के लिए जिले एवं उपखंड स्तर पर पेयजल निगरानी कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह कंट्रोल रूम तत्काल प्रभाव से आगामी 30 जून तक अथवा मानसून आगमन तक प्रभावशील होगा। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम का दूरभाष नंबर 07741-233131 एवं राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 18002330008 है।
जिला स्तर पर टेलीफोन अटेण्डेंट सहायक अभियंता श्री विशाल नेताम के दूरभार नंबर 7049279509, उपखंड कवर्धा और सहसपुर लोहारा के लिए सहायक अभियंता श्री दिलीप सिंह राजपूत के दूरभाष नंबर 9981288683, उप अभियंता श्री सुधीर श्रीवास्तव के दूरभाष नंबर 9754001401, उपखंड पंडरिया के लिए सहायक अभियंता श्री सुखनंदन राम के दूरभाष नंबर 7869459175, श्री ईश्वरी प्रसाद श्याम के दूरभाष नंबर 8889163931, उपखंड बोडला के लिए सहायक अभियंता गोपाल प्रसाद ठाकुर के दूरभाष नंबर 9826135795, और श्री टोमन लाल के दूरभाष नंबर 9669867857 पर संपर्क कर सकते है।