छत्तीसगढ़

महिला एवं बाल विकास विभाग की हुई समीक्षा बैठक कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

महिला एवं बाल विकास विभाग की हुई समीक्षा बैठक
कलेक्टर ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश
नारायणपुर, 21 अप्रैल 2023- आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में कलेक्टर श्री अजीत वसन्त की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय समीक्षा बैठक आहूत की गई थी। बैठक के एजेण्डे में स्थापना की जानकारी, आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों की संचालन तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाओं की नियुक्ति, आंगनबाड़ी केन्दों में गर्म भोजन प्रदाय करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों में अण्डा प्रदाय करने, आंगनबाड़ी केन्द्रों में दाल की गुणवत्ता को बढ़ाने हेतु दाल में भाजी सब्जी का प्रयोग, आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्थापित पोषण वाटिका, नोनी सुरक्षा योजना,  प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, कुपोषित बच्चों को एनआरसी में शत् प्रतिशत भर्ती कराये जाने, आंगनबाड़ी केन्द्र मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों भवनों, आंगनबाडी केन्द्रों के जर्जर भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल जीवन मिशन अंतर्गत लगाये गये नल कनेक्शन, वजन त्यौहार व माह मार्च 2023 के अनुसार कुपोषण की स्थिति, योजना के आरंभ वर्ष 2005-06 से अब तक कुल वितरित ऋण एवं वसूली की जानकारी (सक्षम एवं ऋण योजना), घरेलु हिंसा से सबंधी प्रकरण, सखी वन स्टाप सेन्टर के स्थापना जैसे विशय वस्तु थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विभाग द्वारा संचालित सभी पोशण पुनर्वास केन्द्र में रोस्टर अनुसार 100 प्रतिशत उपस्थिति हेतु महिला बाल विकास विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपसी समन्वय सुनिश्चित करें। साथ ही ऐसे आंगनबाड़ी केन्द्र जहां पानी की उपलब्धता एवं स्थान की सुविधा हो वहां डीएमएफ के माध्यम से पोशण वाटिका के निर्माण तथा बाउंड्रीवाल बनाने के प्रस्ताव देंवें। इसके साथ ही उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र से प्राथमिक शालाओं में जाने वाले बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाए।
बैठक में ऐजेण्डे से संबंधित अद्यतन जानकारियां भी दी गई। इसके अनुसार जिले में कुल नारायणपुर, छोटेडोंगर, बेनूर और ओरछा परियोजनाओं में कुल 375 आंगनबाड़ी संचालित की जा रही है, जिसमे 371 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त है, जबकि 4 पद रिक्त है। साथ ही 183 मिनी आंगनबाड़ी केन्द्र भी चलाएं जा रहे है। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रवि धु्रवे सहित परियोजना अधिकारी ,पर्यवेक्षक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button